राज्य

CG.तेज रफ़्तार डॉक्टर की कार ने पत्रकार को मारी ठोकर हुआ मौत…

CG.तेज रफ़्तार डॉक्टर की कार ने पत्रकार को मारी ठोकर हुआ मौत...

CG.तेज रफ़्तार डॉक्टर की कार ने पत्रकार को मारी ठोकर हुआ मौत…

रायपुर.  वेयर हाउस रोड में एक कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए डिवाइडर को ठोकर मारते हुए स्कूटी को टक्कर मार दी. इसमें स्कूटी चला रहे पत्रकार की मौत हो गई. एक छात्रा घायल हो गई. पुलिस ने कार जब्त कर डॉक्टर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. (पत्रकार उपेंद्र शुक्ला की मौत)

सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि दयालबंद नारियल कोठी में रहने वाली आंचल यादव पिता राजेंद्र यादव 22 वर्ष को उनके परिचित पत्रकार उपेंद्र शुक्ला आज सुबह संजीवनी अस्तपाल इलेक्ट्राकि स्कूटी में छोड़ने जा रहे थे. युवती वहां एमआरडी में प्रशिक्षणरत है. स्कूटी आबकारी कार्यालय वेयर हाउस चौक पर पहुंची, उसी समय विपरित दिशा से आ रही कार क्रमांक CG04 MT 4004 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पहले डिवाइडर को ठोकर मारी और फिर स्कूटी को टक्कर मार दी. इसमें उपेंद्र शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए. तत्काल सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और घायल उपेंद्र शुक्ला को उपचार के लिए अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टर ने उसे परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने कार मालिक व चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया. रेडियोलॉजिस्ट डॉ. के एल उरांव की बताई जा रही है. पुलिस ने पोस्टमार्टम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया. (पत्रकार उपेंद्र शुक्ला की मौत)

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button