
*बिग ब्रेकिंग* नाला में बह गई कार बाल –बाल बचे तीन लोग देखे video….
सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिले में बीती रात से हो रही मूसलाधार वर्षा से जनजीवन पर असर पड़ा है। नाले उफान पर आ गए है। बरमकेला के विक्रमपाली के पास किकारी नाला में पानी पुल के ऊपर बह रहा था
लेकिन उड़ीसा के स्विफ्ट कार में सवार तीन लोगों ने कार को बहते पानी से पार करना चाहा किन्तु कार पानी में बह गई।
बड़ी मुश्किल से कार सवार तीनों व्यक्ति तैर कर अपनी जान बचा पाए। इसका वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार चालक ने जबरदस्त लापरवाही किया है।