
गर्भवती महिला की सर्पदंश से मौत…

कोरबा। करतला क्षेत्र में आठ माह की गर्भवती महिला को विषैले गहुंआ सांप ने तीन बार डस लिया। आनन फानन में उसे परिजन उपचार के लिए सीएचसी करतला लेकर पहुंचे। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।
मामला करतला थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बोतली के आश्रित ग्राम टेंगनमार का है। यहां निवासरत 23 वर्षीय राधिका मांझी पति फिरतुराम मांझी मंगलवार दोपहर खाना खाने के बाद आंगन में बने बाथरूम की ओर गई हुई थी। बाथरूम से फ्रेश होकर लौटते समय गहुंआ सांप ने राधिका के पैर में तीन बार डस लिया। जिससे राधिका के मुंह के साथ ही नाक और कान से भी झाग निकलने लगा।
उसकी चीख पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। आनन फानन में उसे सीएचसी करतला लाया गया। उसकी हालत को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां कुछ देर बाद इलाज के दौरान राधिका ने दम तोड़ दिया। मृतिका के नवविवाहिता होने के कारण घटना की सूचना जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने तहसीलदार को दी। तहसीलदार के समक्ष परिजनों के बयान दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई पूरी कराई गई।



