जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ के सरकारी दफ्तर में अधिकारी-कर्मचारी “समय” पर नही पहुंचते? फिर भी कार्यवाही नही? शिक्षा विभाग के 15 शिक्षक-शिक्षिकाओ का एक दिन का वेतन कटौती,

सारंगढ़ के सरकारी दफ्तर में अधिकारी-कर्मचारी “समय” पर नही पहुंचते? फिर भी कार्यवाही नही? शिक्षा विभाग के 15 शिक्षक-शिक्षिकाओ का एक दिन का वेतन कटौती,

सारंगढ़ के सरकारी दफ्तर में अधिकारी-कर्मचारी “समय” पर नही पहुंचते? फिर भी कार्यवाही नही? शिक्षा विभाग के 15 शिक्षक-शिक्षिकाओ का एक दिन का वेतन कटौती,

 

मातृजिला रायगढ़ में हो रही रोज निरीक्षण और कार्यवाही
सारंगढ़-बिलाईगढ़ में सिर्फ शिक्षा विभाग पर ही कार्यवाही?
यहा “भोजन अवकाश” का नही है कोई समय-सीमा?
तहसील मुख्यालयो में स्थिति और भी खराब?

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला मे सरकारी दफ्तर बेलागाम हो गये है। ठोस कार्यवाही नही होने के कारण से सरकारी अधिकारी-कर्मचारी का टाईम टेबल बेपटरी हो गया है। रायगढ़ और बलौदाबाजार जिला मे टाईम को लेकर सरकारी दफ्तरो मे हो रही लगातार कार्यवाही के बाद भी सांरगढ़ में कार्यवाही नही होने से यहा के सरकारी अमला अभी भी टाईम को लेकर बेपरवाह है। सुबह 10.30 बजे तक आफिस पहुंचने का टाईम यहा पर मनमानी में तब्दील हो गया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ के सरकारी दफ्तरो की स्थिति बद से बदत्तर हो गया है। यहा पर सरकारी कार्यालयो मे अधिकारी और कर्मचारियो की आवागमन उनके मनमर्जी पर हो रहा है। उपस्थिति के लिये रजिस्टर पर हस्ताक्षर का ही एक मात्र साधन होने तथा बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थिति नही हाने से मनमानी समय मे आना और जाना हो रहा है। जिसके कारण से आमजनता भटकने के लिये मजबूर रहते है। कई ब्लाक स्तर के कार्यालयो मे अधिकारी और कर्मचारी अपने मनमर्जी के मालिक है। वही जिला स्तर के कार्यालयो मे भी स्थिति कोई बहुत अच्छी नही है। इससे ज्यादा खराब स्थिति लंच को लेकर है। कभी भी कही भी लंच के नाम पर लंबे समय तक अधिकारी-कर्मचारी नदारद रहते है। औचक निरीक्षण नही होने तथा कड़ी कार्यवाही नही होने से मनमानी चरम सीमा पर है। पड़़ोसी जिला रायगढ़ और बलौदाबाजार मे हो रही कड़ी कार्यवाही की तरह से सारंगढ़ मे भी बड़ी कार्यवाही की आशा व्यक्त किया जा रहा है किन्तु यहा पर अभी तक कोई भी निरीक्षण तक नही किया जा रहा है तो कार्यवाही की आशा करना व्यर्थ है। सिर्फ शिक्षा विभाग मे ही विलंब से आने वाले और समय के पूर्व घर चले जाने वालो पर ही कार्यवाही अनवरत जारी है। बाकि विभागो पर अभी भी प्रशासन का ध्यान नही है। शिक्षा विभाग में विलंब से आने वाले 11 कर्मचारियो का एक दिन का वेतन कटौती दिनांक 02/01/2025 को डीईओ के द्वारा शास.उ.मा.वि. तौसीर वि.ख. बरमकेला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जिसमे शाला समय प्रातः 10:00 बजे से 10:20 बजे तक निम्नलिखित कर्मचारी 01- श्री लोकनाथ नायक, व्याख्याता, 02-श्री कमल सिंह बरहिा, व्याख्याता, 03- श्री मुरलीधर चौधरी, व्याख्याता, 04- श्री राज किशोर पटेल, व्याख्याता, 05- श्री मनबोध साहू, व्याख्याता, 06- श्री
गंगाराम, व्याख्याता, 07-कु० नेहा टोप्पो, व्याख्याता, 08- श्री अभिषेक मनहर, सहायक शिक्षक, 09- श्रीमती समिता नायक, स.ग्रे. 3, 10-श्री जीतराम चौहान, अतिथि व्याख्याता एवं 11-श्री डमरूधर सोना, शैक्षिक समन्वयक अपने कर्तव्य पर अनुपस्थित पाए गए। इस संबंध मे सभी कर्मचारियो को जारी किए गए कारण बताओ सूचना पत्र के तारतम्य मे प्रस्तुत जवाब संतोषप्रद नही पाया गया है।

संबंधितो का उक्त कृत्य छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत एवं अनुशासनहीनता को प्रदर्शित करता है।साथ ही विद्यालय में इतनी बड़ी संख्या मे कर्मचारियों के द्वारा शाला समय का पालन नही किया जाना भी प्रभारी प्राचार्य प्रफुल्ल मिंज के अकुशल शाला संचालन एवं अनुशासनहीता को दर्शित करता है। इस संबंध मे उन्हे अंतिम रूप से कड़ी चेतावनी दी जाती है कि भविष्य में इस प्रकार उक्त कृत्य की पुनरावृत्ति पायी जाती है तो उनके विरूद्ध भी कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। सभी 11 अनुपस्थित कर्मचारियों को अंतिम चेतावनी देते हुए तिथि 02/01/2025 को एक दिन का वेतन कटौती किया गया है। समय पूर्व जल्दी वापस जाने वाले 4 कर्मचारियो का एक दिन का वेतन कटौती 6 जनवरी 2025 को शासकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला इंदिरा आवास लेन्ध्रा वि.ख. बरमकेला समय 03:30 बजे विद्यालय में विद्यार्थियों को छोड़कर सभी शिक्षक अपने घर चले गए, बच्चो के बयान के आधार पर शिक्षको के द्वारा बच्चो को 04:00 बजे स्कूल बंद करके घर चले जाने को कहा गया था। उक्त कृत्य सर्वथा अनुचित है तथा बच्चो के साथ कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती थी। इस संबंध में सभी शिक्षको जारी किए गए कारण बताओ सूचना पत्र के तारतम्य मे प्रस्तुत जवाब संतोषप्रद नहीं पाया गया है। अतः आपके अधीनस्थ कर्मचारी 01-श्री सुरेश पटेल, प्रधान पाठक, 02-श्री
मोहित कुमार भोय, शिक्षक एल.बी., 03-श्रीमती शारदा सिदार, शिक्षक एल.बी., कार्यरत् संस्था शासकीय माध्यमिक शाला इंदिरा आवास लेन्या तथा 04-श्री रामदयाल चौधरी, प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला इंदिरा आवास लेन्ध्रा वि.ख. बरमकेला जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ छ.ग. का घटना तिथि 06/01/2025 को एक दिन का वेतन कटौती कर उन्हे कड़ी चेतावनी दी गई है।

अनुशासन का पाठ पढ़ाने रायगढ़ कलेक्टर ने संभाली कमान

कलेक्टर श्री गोयल 10 बजे ऑफिस असेंबली में हुए शामिल, फिर मुख्यालय के दूसरे कार्यालयों में जांच के लिए भेजी टीम पीएचई, जल संसाधन विभाग और पीडब्ल्यूडी ऑफिस में टीम ने दी दबिश 31 अधिकारी-कर्मचारी नहीं पहुंचे समय पर, एक दिन का वेतन काटने के निर्देश समय पर कार्यालय पहुंचने के निर्देश के बाद लगातार ऑफिसेज के निरीक्षण का दौर जारी है। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने खुद अधिकारी कर्मचारियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाने की कमान संभाली है। वे सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर ऑफिस असेंबली में होने वाले राष्ट्रगान में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने जांच दल को जिला मुख्यालय के अन्य कार्यालयों के निरीक्षण के निर्देश दिए। जिसके पश्चात अपर कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर और डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रेखा चंद्रा ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन और लोक निर्माण विभाग में दबिश दी।      लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में 10 अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित मिले। वहीं जल संसाधन विभाग के अंतर्गत ऑफिस परिसर में स्थित तीन कार्यालयों की जांच की गई। इसमें केलो परियोजना के 17 अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित मिले, कार्यपालन अभियंता श्री मनीष कुमार गुप्ता भी ऑफिस उपस्थित नहीं पाए गए। वहीं 4 कर्मचारी जल संसाधन संभाग रायगढ़ के समय समय पर कार्यालय में उपस्थित नहीं पाए गए। इन सभी अधिकारी कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि ऑफिस समय से शुरू हों। यह जांच की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी और
आगे कार्यवाही भी सख्त होगी।

ऑफिस से गायब थे 21 कर्मचारी, कलेक्टर की दबिश
ने पकड़ा झोल!
सरकारी दफ्तरों में अनुशासनहीनता और लापरवाही पर शिकंजा कसने के लिए बलौदाबाजार भाटापारा कलेक्टर दीपक सोनी ने गुरुवार को सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न विभागों में 21 अधिकारी और कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए, जिससे प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया। कलेक्टर की इस कार्रवाई से सरकारी दफ्तरों में कार्य को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, बलौदाबाजार कलेक्टर ने सुबह प्रातः 10 बजे से 10.30 बजे तक जनपद कार्यालय बलौदाबाजार,
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं जिला पंजीयक कार्यालय का निरीक्षण किया। वे बिना किसी पूर्व सूचना के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में दबिश दी। निरीक्षण के दौरान जब उपस्थिति रजिस्टर की जांच की गई तो कई कर्मचारियों के नाम नदारद मिले। कई अधिकारी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे, जबकि कुछ कर्मचारी देरी से पहुंचे। कलेक्टर ने लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों से जवाब तलब किया है। सभी 21 अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने सख्त लहजे में कहा कि अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी कर्मचारी बिना वैध कारण के अनुपस्थित रहेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button