जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने किया एमएलए कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

तीन दिन से चल रहें विभागीय सीरीज में जेल विभाग बनी विजेता उपविजेता बनी स्वास्थ्य विभाग की टीम
शुभारम्भ मैच रायगढ़ बॉयज और कटगी कसडोल के मध्य हुआ जिसमे रायगढ़ बॉयज बनी विजेता
प्रतियोगिता के शुभारम्भ में उपस्थित दर्शको की संख्या रही आकर्षण
विधायक एवम कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने की आयोजन की तारीफ और खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं
सारंगढ़,
सारंगढ़ में एमएलए कप से पूर्व आयोजन समिति द्वारा विभागीय मैचों का आयोजन किया ताकी विभागीय कर्मचारियों, अधिकारियों का आम नागरिकों से मेलजोल और सामंजस्य बेहतर हो सके जिसमे विभागीय टीमों ने आम नागरिकों को शानदार खेल दिखाकर सबको आकर्षित किया उसके पश्यात अयोजन समिति के खेलभांटा स्टेडियम में आयोजित हो रहे अंतरराज्यीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता MLA CUP 2022 का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार, जनपद अध्यक्ष मंजू मालाकार, नगर पालिका अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे, गौ सेवा आयोग के सदस्य पुरषोत्तम साहू, प्रदेश प्रतिनिधि सूरज तिवारी, जिला पंचायत सदस्यगण बैजंती नंदराम लहरे, सीता चिन्ता पटेल, तुलसी विजय बसंत, सभापति, मंडी अध्यक्ष मोहन पटेल, जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े एवं सारंगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेसीयो संजय दुबे, परमानंद पटेल, सुभाष पटेल, विष्णु चंद्रा, कोसिर कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्की आहूजा, महिला कांग्रेसी मंजुलता आनन्द, सीएचएमओ एफ आर निराला, थाना प्रभारी विजय चौधरी, विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे, नगर काग्रेस अध्यक्ष पवन अग्रवाल,सरिता गोपाल पार्षद , मितान क्लब समन्वयक महेन्द्र गुप्ता, कांग्रेसी नेता चिंता पटेल, पार्षद प्रतिनिधी शंकर चंद्रा, महेन्द्र थवाईत, आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, उपाध्यक्ष एल्डरमैन बबलू बहिदार, कोषाध्यक्ष शुभम बाजपेयी, अविनाश पुरी गोस्वामी पूर्व पार्षद, विधायक प्रतिनिधि बाबू स्वर्णकार, गोपाल स्वर्णकार, मुकेश यादव, भोला अग्रवाल, सनद चंद्रा, गौरी शंकर चंद्रा, इशरत खान, दिलीप यादव, अमित मलिक, चिंटू स्वर्णकार, महिलाने सर, कृतेश अग्रवाल, रामभोला स्वर्णकार, बाबू यादव, नेहरू देवांगन, शैलेंद्र प्रधान, संतोष महंत, दिलीप भगत, आयोजकगण अश्विन चंद्रा, नावेद ख़ान,शुभम् यादव,राकेश महंत,सौरभ यादव,राजा रावत,अविरल यादव,आता यादव,धनेश भारद्वाज,हेमंत चौहान, अमर जगड़े,मानव गोपाल,शिवा सोनवानी,सत्यम् बाजपेयी, रितिक सिंह, उत्तरा निषाद, सुनील कुजूर,रोशन मिश्रा,दामेश्वर यादव,अभिषेक गोपाल,पवन पाटिल, धर्मेंद्र भारद्वाज, मीडिया के सम्मानीय साथी, एवम अन्य सारंगढ़वासी उपास्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button