जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ : जिले में सड़क दुर्घटनाओ में लगातार वृद्धि, चार दिन में तीन मौत!,

सारंगढ़ : जिले में सड़क दुर्घटनाओ में लगातार वृद्धि, चार दिन में तीन मौत!,

सारंगढ़ : जिले में सड़क दुर्घटनाओ में लगातार वृद्धि, चार दिन में तीन मौत!,

रफ्तार पर ब्रेक नही, जिले में हो रहे है लगातार सड़क हादसे,
भारतमाता चौक से हरदी और दानसरा तक की सड़क बनने के बाद वाहनो की रफ्तार दुगुनी,
दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है सारंगढ़ की चिकनी सड़के,
ना हेलमेट चेकिंग और ना ही अनियंत्रित गति पर कोई नियंत्रण,
सारंगढ़ में अर्से बाद बनी सड़क,
दुपहिया और चार पहिया वाहनो की ओवर स्पीड़,

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले मे सड़क हादसो मे लगातार वृद्धि हो रहे है। गत चार दिनो मे तीन लोगो की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है। सड़क हादसो का कारण वाहनो की अनियंत्रित स्पीड़ है। वर्षो बाद सारंगढ़ से हरदी तथा दानसरा के लिये बनी चिकनी और चौड़ी सड़क पर दुर्घटनाओ का भी खतरा बढ़ते जा रहा है। नई बनी सड़क पर बेलगाम रफ्तार से दौड़् रही दुपहिया और चार पहिया वाहनो से दुर्घटनाओ को आमंत्रण मिल रहा है। पुलिस ना तो ओवर स्पीड़ पर कार्यवाही कर रही है और ना ही स्टंटबाजो पर कोई कार्यवाही हो रही है।

सारंगढ़ की सड़को की दशा अब सुधरने लगी है, सारंगढ़ से हरदी तक की बनी
नई सड़क पर दुपहिया और चार पहिया वाहनो की स्पीड़ कन्ट्रोल से बाहर हो गई है। वही 1सारंगढ़ से दानसरा तक के लिये बनी नई सड़क पर भी स्थिति यही है। दुपहिया और चारपहिया वाहनधारी के वाहनो की गति ओवर हो रही है। वही जिले के अन्य सड़को की दशा सुधरने के कारण से वाहनो की स्पीड़ बढ़ रही है और सड़क दुर्घटना की संख्या मे बढ़ोत्तरी हो रही है। बिना हेलमेट के वाहन चलाने तथा नशा में वाहन चलाने की समस्या लगातार बढ़ रहे है। जिसके  कारण से सड़क दुर्घटना की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। पुलिस के द्वारा सड़क दुर्घटना को
रोकने के लिये जन-जागरूकता अभियान के साथ चेकिंग का अभियान को बढ़ाना होगा तभी ओवर स्पीड से दौड़ रही वाहनो पर अंकुश लग पायेगा। वही भारी वाहनो की ओवर स्पीड पर भी लगाम कसना होगा। अन्यथा सांरगढ़-बिलाईगढ़ जिले का नाम सड़क हादसो की बढ़ रही संख्या में मजबूती से दिखेगा। सारंगढ़ में कल 3 दिसंबर को रेड़ा गांव में सड़क दुर्घटना मे एक व्यक्ति की मौत हो गई। टीकाराम वर्मा ने बताया कि वह ग्राम रेडा मे रहता हूं। तथा सारंगढ मे टेलर का

काम करता है, दिनांक 03.12.2025 को शाम करीब 05.30 बजे सारंगढ से जैसे ही अपने घर पहूंचा की 1कुछ ही समय में लोग बताये की तुम्हारे पिताजी बुदेश्वर सिंह वर्मा का एकलव्य स्कुल के पास एक्सीडेंट हो गया है। तब टीकाराम वर्मा घटना स्थल पहूंचा वहां पर पिताजी रोड  में एक्सी‍डेंट होकर पडे थे और फौत हो गया था एक्सीडेंट करने वाला पिकअप वाहन क्र CG 13 AP 6215 का चालक पिकअप को
छोडकर भाग गया था घटना स्थल में पिकअप एवं टीकाराम वर्मा के पिताजी का मोटरसायकल क्षतिग्रस्त हालत मे पडा था। टीकाराम वर्मा ने पिताजी को एम्बुलेंस से सारंगढ अस्पताल लाये और शव को फ्रिजर में रखवाये है। सिटी कोतवाली पुलिस थाना सारंगढ़ में टीकाराम वर्मा की रिपोर्ट पर अपराध धारा 106(1) BNS का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे
लिया गया।

रेड़ा में रोड़ किनारे खड़ी स्वीफ्ट कार को टेलर ने पीछे से ठोका

प्रार्थी चन्द्रकांत जायसवाल पिता स्व० श्री भागीरथी जायसवाल उम्र 29 वर्ष वार्ड क्र. 14 पैलपारा सारंगढ थाना सारंगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ छ०ग० का निवासी है बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई का काम करता हूं उन्होने बताया कि दिनांक 03.12.2025 के रात्रि 09.40 बजे ग्राम रेडा में रोड किनारे सोल्डर मे गाडी
डिजायर क्र. सीजी 13 ए.जी. 3344 को खडी कर कार अंदर बैठा था तभी सारंगढ तरफ से रायगढ़ जा रही ट्रेलर 18 चक्का गाडी क्र. सीजी 10 बी.एस. 9440 के चालक द्वारा अपने वाहन को तेज रफतार एवं 9लापरवाही पूर्वक चलाते हुए पीछे तरफ से आकर कार दाहिने हिस्से को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर
दिया जिससे कार के दाहिने साईड का दोनो दरवाजा एवं पीछे बम्फर लाईट आगे बम्फर लाई पेनल मीरर क्षतिग्रस्त हो गया है एवं चंद्रकांत जायसवाल के पैर एवं कमर मे अंदरूनी चोट आया है। प्रार्थी के आवेदन पर से अपराध धारा 281,125a BNS का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

जेसीबी लोड़र ने क्रेटा कार को सामने से3 मारी ठोकर

रोशन पटेल पिता चिंतामणी पटेल उम्र 23 वर्ष सा० धुरकोट, थाना डभरा, जिला-सक्ती (छ०ग०) का निवासी है उन्होने बताया कि ग्राम शंकरपाली का नमन सिदार को ईलाज कराने मैं अपने कार Hyundai 8Creta क्र.-CG04 QG-8130 से रायपुर लेकर गया था कि दिनांक 01.12.2025 को मैं अपने कार Hyundai Creta क्र,-CG04 QG-8130 से अपने साथी नमन सिदार, गुलशन पटेल को रायपुर से वापस घर लेकर आ रहा था कार को वह स्वयं चला रहा था कि टिमरलगा मां सक्ती फ्युल्स के पास शाम-रात्रि करीबन 08:05 बजे पहुँचा था कि रॉग साइड से आ रही JCB (लोडर) क्र. – CG13 BE-6033 के चालक द्वारा अपने JCB (लोडर) को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक विपरीत दिशा से चलाते हुए लाकर मेरी कार Hyundai Creta क्र.-CG04 QG-8130 को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे उसके कार की .सामने का बोनट, सामने का बड़ा काँच, साईड बम्फर, राईट साईड का डोर एवं डोर का काँच टुट गया तथा

सामने का दोनों एयर बैग फटकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। अतः श्रीमान् जी से निवेदन है कि उक्त JCB (लोडर) क्र.-CG13 BE-6033 एवं चालक के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें। आवेदन पत्र पर अपराध धारा 281 बीएनएस का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

ट्रेक्टर ने सुपर एक्सल को मारी टक्कर, एक की मौत

थाना कोसीर के मर्ग क्र 44/25 धारा 194 बीएनएसएस का जांच किया जांच दौरान मृतक मोहन लाल जांगडे पिता नारायण जांगडे उम्र 56 साल साकिन मुडवाभांठा थाना कोसीर जिला सारंगढ बिलाईगढ के मृत्यु के संबंध में मृतक के परिजन सभी साकिनान मुडवाभांठा थाना कोसीर से पुछताछ कर कथन लिया गया है खगेश कुमार जांगडे पिता मोहन लाल जांगडे उम्र 37 साल, ओमप्रकाश जांगडे पिता कन्हैया लाल जांगडे उम्र 31 साल,भोजराम जांगडे पिता मुकरीत राम जांगडे उम्र 54 साल अपने कथन में बताये हैं कि दिनांक घटना 01.12.2025 को मृतक मोहन लाल जांगडे अपने TVS सुपर एक्स्ल क्रमांक CG 13 AX 6624 से ग्राम सुखापाली से वापस अपने गांव जा रहा था कि शाम करीबन 06 बजे ग्राम भांठागांव रंजित
तालाब के पास मेन रोड पहुंचा था कि उसी समय सामने से आ रही आयचर ट्रेक्टर क्रमांक CG 13 AZ 2315 का चालक राजाराम साहू पिता बेदराम साहू उम्र 30 साल साकिन मल्दा,अ थाना कोसीर के द्वारा ट्रेक्टर को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर मृतक मोहन लाल जांगडे के TVS सुपर एक्सल क्रमांक CG 13 AX 6624 को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट करने से मोहन लाल घायल होने पर ईलाज हेतु सीएचसी सारंगढ लेकर गये थे जहां डा साहब द्वारा चेक करने पर फौत होना बताये हैं मृतक के शव का जांच पंचनामा कार्यवाही कर शव का पीएम कराया गया है। शिकायत पर धारा 106(1) बीएनएस का अपराध घटित होना पाये जाने से आरोपी आयचर ट्रेक्टर क्रमांक CG 13 AZ 2315 का चालक राजाराम साहू पिता बेदराम साहू उम्र 35 साल साकिन मल्दा,अ थाना कोसीर के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोट में एक्सल गाड़ी ने महिला को मारी टक्कर, हुई मौत

उमेश राम कुर्रे ग्राम टिहलीपाली में रहता है,उन्होने बताया कि आज दिनांक 04.12.2025 के दोपहर करीब 03.00 बजे उसकी मां मृतिका उतरा देवी कुर्रे के साथ ग्राम पेण्ड्रावन गया था, वह अपनी मां को पेण्ड्रावन बाजार में छोडकर वह दुकान में काम करने रूक गया। उसकी मां बाजार करने के बाद पैदल घर वापस जा रही थी शाम करीब 04.30 बजे ग्राम कोट तलाब के पास मेन रोड में बिना नम्बर TVS अपाचे के चालक द्वारा अपने मोटर सायकल को तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाकर एक्सीडेंट कर दिया है  जिससे मृतिका उतरा देवी कुर्रे के बांये पैर, पेट, सीना में गंभीर चोंट लगा है जिसे ईलाज हेतु CHC सरसींवा लाये
थे, जहां पर उसकी मृत्यु हो गयी है। सरसीवां पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button