
सारंगढ़ : जिला मुख्यालय में बस स्टैंड के पास मेन रोड़ की दो दुकानो में हजारो रूपये की चोरी !
पुलिस की गश्त बंद होने से चोरो के हौंसले बुलंद,
एक ही रात मे दो दुकान के ताले काटकर चोरी को दिया गया अंजाम,
मेन रोड़ की दुकान सुरक्षित नही, चोर सीसीटीवी मे कैद,
चोरो ने दिया पुलिस को चुनौती\
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ जिला मुख्यालय में बीती रात को चोरो ने जमकर उत्पात मचाया। बस स्टैंड़ से लगा
हुआ मेन रोड़ में दो किराना दुकान का ताला कटर से काटकर चोरो ने दुकान से नगदी सहित सिगरेट आदि सामान को पार कर दिया। मेन रोड़ मे हुए इस वारदात से सारंगढ़ सिटी कोतवाली के गश्त बंद होने का पोल खुल गया। गुप्ता प्रोव्हीजन स्टोर्स से 70 हजार रूपये नगद तथा बंसल किराना स्टोर्स से लगभग सवा लाख रूपये का नगद तथा माल पार कर गये। सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर पतासाजी शुरू कर दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ जिला मुख्यालय में चोरो ने फिर एक बार पुलिस को चुनौती दिया है। सारंगढ़ के ह्दय स्थल बस स्टैंड के सामने मेन रोड़ में गुप्ता प्रोव्हीजन दुकान स्थित है। इस दुकान का संचालक सचिन केशरवानी है। उसने बताया कि
मेरा दुकान बस स्टैण्ड के सामने गुप्ता प्रोविजन के नाम से संचालित दुकान है, प्रतिदिन की भांति में आज दिनांक 22.08.2025 को सुबह करीबन 09:00 बजे वह अपने प्रतिष्ठान को खोलने आया। तब मुझे अपने दुकान के मुख्य शटर के दोनों साईड के ताला कटा एवं टुटा मिला, तब वह दुकान में चोरी होने की आशंका से हड़बड़ाकर शटर उठाते हुये दुकान अंदर जाकर तुरंत अपने दराज को देखने पर दराज कुछ खुला मिला, तब में दराज को पूरा खोलकर देखा तो रात्रि में दराज में रखे हुये सारे रूपये करीबन 65,000 रू. (पैसठ हजार रूपये) से 70,000 रू. (सत्तर हजार रूपये) नहीं मिले जो चोरी हो गये थे, मैंने अपने भाई
एवं परिचितों को घटना की जानकारी दिया और मेरे प्रतिष्ठान में लगे सी०सी०टी०व्ही० फुटेज को मैं चेक किया। जिसमें कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने की विड़ीयो सी०सी०टी०व्ही० फुटेज में दिख रहा है।
वही गुप्ता प्रोव्हीजन के ठीक सामने स्थित बंसल किराना दुकान में भी बीती रात दुकान का ताला को तोड़कर लगभग 1.20 लाख रूपये की चोरी की घटना को अज्ञात चोर ने अंजाम दिया है। इसमें लगभग 40-50 हजार रूपये नगद तथा 60-70 हजार रूपये के सिगरेट
को चोरो ने पार कर दिया है। इस संबंध में राजकुमार बंसल ने बताया कि उसका दुकान पुराना हटरी के बाहर रायपुर रोड़ में बसंल प्रोविजन स्टोर्स के नाम से संचालित है, जो प्रतिदिन की भाँति वह आज दिनांक 22.08.2025 को सुबह करीबन 08:00 बजे अपने प्रतिष्ठान को खोलने आया तब मुझे अपने दुकान के मुख्य शटर में लगे ताला कटा एवं टुटा मिला। तब वह दुकान में चोरी होने की आशंका से हड़बड़ाकर शटर उठाते हुये दुकान अंदर जाकर तुरंत अपने दराज को देखने पर दराज कुछ खुला मिला तब मैं दराज को पूरा खोलकर देखा तो रात्रि में दराज में रखे गये सारे रूपये लगभग 40,000 रु. से 50,000
रू. (चालिस हजार से पचास हजार रूपये) नहीं मिले और दुकान में विक्री हेतू रखे सामान सीगरेट, फेयर लवली वगैरह कीमती करीबन 60,000 रू. से 70,000 रु. (साठ हजार से सत्तर हजार रूपये) का सामान भी चोरी हो गया था।
सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने उक्त दोनो मामलो में अलग-अलग अज्ञात चोर के खिलाफ बीएनएस 331(4 ), 305(A) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
दो मोटर सायकल भी पार
सारंगढ़ में चोरो ने पुलिस को चुनौती देते हुए दो मोटर सायकल भी चोरी कर लिया है।
रामकुमार मनहर पिता हरिदयाल निवासी ग्राम वार्ड क्रमांक-03 सारंगढ़ तहसील सारंगढ जिला-सारंगढ- विलाईगढ़ छ०ग० का मूल निवासी है उसमे बताया कि उसका गाडी टीवीएस एक्सएल जिसका CG- 13-AQ 9615 को वह रोज की भांती दिनांक 17.08.2025 के शाम करीबन 4 बजे उसके किराना दुकान के सामने खडी कर दुकान में व्यस्त हो गया था। वह घर जाने के लिये शाम 6 बजे जाकर देखा तो जहां पर दुपहिया वाहन खड़ा किया था वहां पर नही था जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है। वही एक अन्य घटना में ग्राम कुधरी में बजाज प्लेटिना दुपहिया वाहन की चोरी का मामला सामने आया है। टीकाराम यादव पिता झगरू यादव उम्र 45 वर्ष ग्राम कुधरी थाना सारंगढ जिला-सारंगढ
-बिलाईगढ छ०ग० का निवासी है उसने बताया कि दिनांक 16.08.2025 को रात्रि में ग्राम चन्दाई के पास स्थित झरिया यादव समाज का मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का प्रोग्राम था जहाँ रात्रि मे जागरन भजन कीर्तन हो रहा था उक्त जागरन कार्यक्रम मे वह अपने मो०सा० बजाज प्लेटिना काला रंग क्र० सीजी 13 ए.एफ. 3121 मे रात्रि करीब 11-12 बजे गया हुआ था एवं कार्यकम मे शामिल हुआ था। वह अपने मो०सा० को मंदिर के बाहर खडा किया हुआ था। दिनांक 17.08.2025 को प्रातः 4.00 बजे कार्यक्रम से अपने घर जाने के लिए अपने मो०सा० के पास आया तो उसका मो०सा० जहाँ खडी किया था वहा पर नही था कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।
सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने दोनो मामलो में अलग-अलग 303(2) के तहत
अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियो के पतासाजी मे जुट गये है।