
सावधान : सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले मे चोर गिरोह सक्रिय, चोरी करने वाले 8 गिरफ्तार, 24 लाख रुपये का सामान जप्त,
ग्राम डुरूमगढ़ रात्रि में प्रार्थी शांतिलाल साहू के मकान
में घुसकर चोरी को अंजाम देने वाले आरोपियों को
बिलाईगढ पुलिस ने किया गिरफ्तार
टोयटा कार में निकलते है चोरी करने!
खाना खाकर सो रहे थे घर वाले, चोरो में बोला धावा,
सोने चांदी के जेवरात और लाखों रुपये पार,
सोने चांदी के जेवरात बर्तन कपडे व एक सफेद रंग के
टोयटा कार जुमला कीमती लगभग 24 लाख रुपये को
किया जप्त
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले मे चोरी करने के लिये आतंक का पर्याय माने जाने वाले पारधी गिरोह का आगमन हो गया है। जिले की पुलिस ने पारधी गिरोह के 8 सदस्यो को चोरी के मामले मे पकड़ा है जिनके पास से 24 लाख रूपये के कुल जुमला सामान बरामद किया गया है। टोयटा कार मे सवार होकर पारधी गिरोह चोरी करने आती है। यह दुर्ग जिला की ओर सक्रिय रहती है। किन्तु अब सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले मे इनकी उपस्थिति देखी जा रही है। ग्राम डुरूमगढ़ रात्रि में प्रार्थी शांतिलाल साहू के मकान में घुसकर चोरी को अंजाम देने वाले आरोपियों को बिलाईगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त किया है जिसमे पारधी गिरोह के सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े है।
इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अंजनेय वाष्र्णेय के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे अनुभागीय विभागीय अधिकारी (पुलिस) विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिवकुमार धारी के नेतृत्व में ग्राम डुरूमगढ़ रात्रि में प्रार्थी शांतिलाल साहू के मकान में घुसकर चोरी को अंजाम देने वाले 8 आरोपियों को बिलाईगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी शांति लाल साहू पिता रधई साहू उम्र 40 वर्ष साकिन डुरूमगढ़ का दिनांक 01.04.2025 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने खाता से कुल 180000 रूपये बेटी के विवाह हेतु बैंक से निकाला था जिसमें से 10000 रूपये को घर का मरम्मत में खर्च किया था शेष बचत पैसा 170000 रूपये एवं सोने चांदी के आभूषणों को दो अलग अलग पेटी में ताला लगाकर रखा था। दिनांक 31 03.2025 को 09.00 बजे सहपरिवार खाना खाकर सो गये थे सुबह 05.00 बजे उठकर देखा तो उक्त कमरा का दरवाजा खुला था कमरा अंदर जाकर देखा तो कमरा अंदर पेटी नहीं था
पेटी में रखे 170000 रूपये तथा सोना चादी का जेवरात कुल 240000 रू. को अज्ञात चोर व्दारा चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान प्रार्थी एवं गवाहों का कथन लिया गया एवं घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना स्थल के नजदीक से दो अलग अलग खेत से चोर व्दारा चोरी के सामान को निकाल कर फेंके गये पेटी को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपियों की पतासाजी लगातार जारी थी कि 25. मई को मुखबीर से सूचना मिली कि थाना बिलाईगढ़ क्षेत्रांतर्गत चोरी करने वाले गिरोह जो ग्राम टुण्डरी से सरहदी क्षेत्र गिधौरी तरफ किसी बड़ी चोरी को अंजाम देने का प्रयास में घुम रहे हैं। सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ के ग्राम गिधौरी के पास पहुंचे तो पुलिस को देखकर जो 07 व्यक्त्ति लूकने छिपने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ में अपना नाम आनद अहिरवार सुरजभान पारधी सजय कुमार पारधी, अमर सिंह पारधी मन्नू लाल पारधी हेमलाल पारधी सोनू अहिरवार बताये हैं। जिनसे हिकमत अमली से पूछताछ करने पर थाना बिलाईगढ क्षेत्रांतर्गत ग्राम डुरूमगढ एवं थाना भटगांव क्षेत्रांतर्गत ग्राम चुरेला में चोरी करना कबूल किया गया कि आरोपीगणों से उनके मेमोरेण्डम कथन के आधार पर लगभग 12 लाख रूपये किमती का सोने चांदी का आभूषण एवं घटना में ईस्तेमाल किये गये
एक टोयेटा कार क्रमांक सीजी 04 क्यू एफ 4618 किमती 12 लाख रूपये कुल किमती 24 लाख रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। चोरी का मशरूका खरीदने वाले आरोपी महावीर जैन पिता लक्ष्मीचंद जैन का हार्ट पेशेंट होने से एवं माननीय न्यायालय अर्नेश कुमार के नियमों का पालन करते हुए नोटिस देकर छोड़ा गया है एवं अन्य आरोपीगणों का कृत्य अपराध धारा का घटित करना पाये जाने पर उन्हें उनके गिरफ्तारी का आशय बताते हुए दिनाक 26.05.2025 को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजनों के देकर आरोपीगणों को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। प्रकरण की संपर्ण कार्यवाही में जिला सारंगढ बिलाईगढ़ व बलौदाबाजार भाटापारा सायबर सेल की
संयुक्त टीम, उप निरी शिवकुमार धारी थाना प्रभारी बिलाईगढ व थाना बिलाईगढ टीम, निरीक्षक सुश्री बीना यादव थाना प्रभारी भटगांव व हमराह टीम, सउनि भगवती कुर्रे थाना प्रभारी डोंगरीपाल व टीम का विशेष योगदान रहा।
आरोपीगण
1. आनंद अहिरवार पिता पकलू अहिरवार उम्र 44 वर्ष,
2. सुरजभान पारधी पिता स्व कौशल पारधी उम्र 50 वर्ष,
3. संजय कुमार पारधी पिता सुरजभान उम्र 25 वर्ष,
4. मन्नू लाल पारधी पिता कांशीराम उम्र 44 वर्ष सभी साकिनान रोहांसी थाना पलारी जिला बलौदाबाजार
भाटापारा (छ०ग०),
5. अमर सिंह पारधी पिता अर्जुन सिंह पारधी उम्र 28 वर्ष साकिन केमतु महात्मा गांधी नगर जैन मंदिर के
पीछे वार्ड नंबर 26 पावर हाउस मिलाई थना छावनी जिला दुर्ग (छ०ग०),
6. हेमलाल पारधी पिता बंशीलाल पारधी उम्र 40 वर्ष साकिन सांकरा वार्ड नंबर 17 रांवाभाठा थाना
अमलेश्वर जिला दुर्ग (छ०ग०),
7. सोनू अहिरवार पिता रमेश अहिरवार उम्र 42 वर्ष साकिन कबीर नगर आदर्श चौक अटल आवास थाना
कबीर नगर जिला रायपुर (छ०ग०) हाल पता न्यू कर्सीपार डबरा पारा भिलाई जिला दुर्ग (छ०ग०),
8. महावीर जैन पिता स्व.लक्ष्मीचंद जैन उम्र 51 वर्ष निवासी ऋषभ नगर वार्ड नं 38 थाना कोतवाली जिला
दुर्ग छ०ग०.
https://youtube.com/shorts/Jh7wZSBlcHU?si=Bvi_AEGn86eva9XL
https://youtube.com/shorts/DQCL9XW6g0I?si=vq23SxfVwJYQU7zo
https://youtu.be/oKHweDBGPVE?si=jhwbudevLMUdOVCZ
https://youtu.be/5shQFsAaBQA?si=BEi6NiwJWhVuHVu1
https://youtu.be/uBzOIjSYOZI?si=EsJgErbYMvP9-gwX
https://youtu.be/1mONQNQqlj4?si=HaL3pG9lTqq5pXZ9