
CG. पुलिस अधिकारी बताकर बुजुर्ग से ऑनलाइन ठगी दो दिनों तक बुजुर्ग को रखा डिजिटल अरेस्ट, ठगे 57 लाख रुपए…
बिलासपुर. न्यायधानी बिलासपुर में शातिर ठग ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर बुजुर्ग से ऑनलाइन ठगी कर ली. आरोपी ने पीड़ित को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर डिजिटल अरेस्ट कर लिया और कार्रवाई से बचाने के नाम पर 57 लाख रुपये की ठग लिए. पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग को अज्ञात नंबर से कॉल आया. आरोपी ने खुद को मुंबई पुलिस में अधिकारी होना बताया. पीड़ित बुजुर्ग से कहा कि करोड़ों रुपए के फर्जी लेनदेन के मामले में उनका बैंक खाते शामिल होने की बात सामने आई है. बुजुर्ग को दो दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर लिया.
कार्रवाई से बचने के लिए अपने खाते की पूरी रकम सुरक्षित जांच खाते में ट्रांसफर करो. ठग ने दवा किया कि मामला आरबीआई के पास जांचाधीन है. ट्रांसफर होने वाली राशि जल्द वापस कर दिए जाएंगे. डर में पीड़ित ने पहले 50 लाख रुपए और दूसरी बार में 7 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए. ठगी का एहसास होने पर पीड़ित बुजुर्ग ने थाने पहुंचकर शिकायत दी. जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.