
दिव्यांग युवक से बस चालक ने वसूला पुरा किराया, हुई शिकायत
सारंगढ़ टाईम्स.
बीते दिनों सारंगढ़ के समाज कल्याण विभाग विभाग में 100 प्रतिशत दृष्टिबाधित युवक ने एक प्राईवेट बस चालक के द्वारा किये कए व्यवहार को लेकर शिकायत दर्ज कराई। मामला कुछ युं है कि धनराज रत्नाकर नामक युवक 100 प्रतिशत दृष्टिबाधित दिव्यांग है और बीते दिनों बस से अपनी बहन के साथ साईं बस में सफर कर रहा था जहां पर उक्त बस के कंडक्टर ने दोनो से ही रायपुर जाने का पुरा किराया वसुल लिया जबकि उक्त युवक ने निशुल्क बस यात्रा का पास बनाया हुआ है तो वहीं नियम ये भी कहता है कि दिव्यांग के साथ सफर करने वाले परिजन का किराया भी आधा ही रहता है, लेकिन साईं बस के कंडक्टर ने दोनो से ही पुरा किराया वसुल लिया।
पास दिखाने के बाद भी किसी प्रकार के कोई रियायत प्रदान नही की गई। युवक ने परिवहन विभाग के आयुक्त को कार्यवाही हेतु आवेदन प्रषित किया है। इस मामले में पीड़ित युवक ने परिवहन विभाग आयुक्त के अलावा भी कई अधिकारियों को पत्र लिखे हैं। साईं बस क्रमांक सीजी जीरो फोर एनजेड 2200 के चालकों द्वारा जिस प्रकार का व्यवहार किया गया है
उसके कारण दिव्यांग युवक को बहुत ज्यादा मानसिक क्षति का सामना भी करना पड़ा है जिसे लेकर उसके द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है। उक्त घटना 16 फरवरी 2025 का बताया जा रहा है। उस दिन युवक अपनी बहन के साथ रायपुर से सरसींवा आ रहे थे। बहरहाल युवक ने सारंगढ़ टाईम्स यु ट्यब चैनल के माध्यम से अपनी आपबीती भी जनता के समक्ष रखी है और अधिकारियों ने न्याय की गुहार लगाई है।