
सारंगढ़ के नूनपानी गांव के 2 युवको की दर्दनाक मौत, बाईक सवार युवको को ट्रेलर ने कुचला! रायगढ़ बाबाधाम दर्शन के लिये गये थे तीन युवक
भारत यादव और जनक साहू की हुई मौत,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ के कोसीर थानार्न्तगत आने वाला नूनपानी गांव के तीन युवक मोटर सायकल पर सवार होकर बीती रात को रायगढ के बाबाधाम दर्शन के लिये गये थे जहा उनको तेज रफ्तार ट्रेलर ने कुचल दिया जिससे मौके पर ही एक युवक भारत यादव की मौत हो गई वही अस्पताल में ईलाज के दौरान जनक साहू की भी मौत हो गई। इस हादसे से नूनपानी गांव में शोक व्याप्त है।
इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के अमलीभौना बाईपास रोड पर रविवार रात तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार 3 दोस्तों को कुचल दिया। हादसे में 2
युवकों की मौत हो गई। जबकि एक घायल है। यह तीनों सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले से कोसमनारा स्थित बाबाधाम दर्शन के लिए निकले थे। घटना जूटमिल थाना इलाके की है। जानकारी के मुताबिक, हादसा रात करीब 10:15 बजे हुआ, जब नूनपानी (कोसीर) निवासी जनक साहू (19), भरत यादव (20) और तोषन चौहान बाइक से अमलीभौना बाईपास रोड पहुंचे। इसी दौरान सामने से आ रही ट्रेलर ने तेज रफ्तार में लापरवाही से उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जनक और भरत ट्रेलर के पिछले पहियों के नीचे आ गए। जिससे भरत की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जनक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, तोषन गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल और शवों को जिला अस्पताल भिजवाया।
घायल तोषन को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। इस संबंध में मृतक भरत यादव के भाई संतोष यादव ने बताया कि दिनांक 27.07.2025 के शाम को मेरा चचेरा भाई भारत यादव के मोसा0 हिरो स्पेलेण्डर CG-13-BE-7666 मे बैठकर हमारे गावं के तोषन चौहान व जनक साहू रायगढ बाबाधाम जाने के लिए निकले थे, कि रात्री करीबन 10.20 बजे अमलीभौना बाबाधाम रोड के पास पहुचे थे कि सामने तरफ से एक ट्रेलर वाहन क्र0 OD-09-Z-7555 के चालक द्वारा वाहन को तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक चलाते हुये लाकर भारत यादव के मो0सा0 को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे भारत यादव, तोषन चौहान और जनक साहू तीनो मो0सा0 सहित रोड मे गिरने पर सिर एवं शरीर मे गंभीर चोट लगा है जिससे भारत यादव का मौके पर ही मृत्यु हो गया था जिसको एम्बयूलेंस से शा0जिला अस्पताल रायगढ लेजाया गया । तथा तोषन चौहान और जनक साहू को डायल 112 से मेडिकल कालेज रायगढ ईलाज हेतु भर्ती कराया गया था जहां ईलाज दौरान जनक साहू पिता पुरूषोत्तम साहू उम्र 19 वर्ष सा0 नूनपानी थाना कोसीर जिला सारंगढ-बिलाईगढ छ0ग0 का दिनांक 27-28.07.2025 के दरम्यानी रात्री मे मृत्यु हो गया है। भारत यादव एवं जनक साहू का मृत्यु ट्रेलर वाहन क्र0 OD-09-Z-7555 के चालक द्वारा वाहन को तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक चलाते हुये एक्सीडेंट कर ठोकर मारने से लगे गंभीर चोट के कारण हुआ है।
पुलिस ने मामला दर्ज किया, फरार चालक की तलाश जारी
इस मामले में जूटमिल थाना प्रभारी गिरधारी साव ने बताया कि युवक बाबाधाम दर्शन के लिए निकले थे। सभी सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के रहने वाले हैं। ट्रेलर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। ट्रेलर वाहन क्र0 OD-09-Z-7555 का चालक के खिलाफ बीएनएस 106(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। उसकी तलाश की जा रही है। फिलहाल आगे की जांच जारी है।