
डोकरीडीह स्कूल पहुंचे कलेक्टर डां.संजय कन्नौजे, स्कूल का किया निरीक्षण, शौचालय बनाने का दिये निर्देश सारंगढ़ टाईम्स में छपी खबर का हुआ असर
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/बिलाईगढ़,
नगर भटगांव अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत डोकरीडीह के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व
माध्यमिक शाला में आज जिला कलेक्टर संजय कन्नौजे ने आकस्मिक निरीक्षण किया।
डोकरीडीह स्कूल में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के परिप्रेक्ष्य में निरीक्षण किया गया। विगत कुछ दिनों से स्कूल में शौचालय नहीं होने को लेकर सारंगढ़ टाईम्स मे समाचार प्रकाशित किया गया था।
जहां एसडीएम वर्षा बंसल, सीईओ जनपद पंचायत प्रतीक प्रधान ने भी शाला का अवलोकन किया।अवलोकन के दौरान मिडिल स्कूल में शौचालय नहीं पाया तथा प्राथमिक शाला के शौचालय को जर्जर एवं अनुपयोगी पाया। अधिकारियों ने जल्द बालक एवं बालिका शौचालय निर्माण कराने की बात कही।
जिला कलेक्टर ने जर्जर छत वाले कक्षा में बच्चो को बैठाने से मना किया। जिला कलेक्टर ने प्राथमिक एव मिडिल स्कूल के विभिन्न कक्षाओं में जाकर बच्चों को सवाल जवाब किया।बच्चों के स्तर को सुधारने हेतु शिक्षकों को निर्देशित किया।वही दैनिक सारंगढ़ टाईम्स समाचार पत्र में खबर छपा गया था। साथ ही शौचालय के समाचार को लेकर कलेक्टर ने शिक्षकों पर नाराजगी व्यक्त किए। अवलोकन के समय सरपंच कुंती साहू,सचिव रेखा जांगड़े, जनपद पंचायत के मनरेगा प्रभारी, स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी, सब इंजीनियर, तहसीलदार, एसडीएम,सीईओ सहित आला अधिकारी एवं पालक उपस्थित रहे।