
शिव कुमारी साहु ने किया कई गांवों का दौरा
सारंगढ़ टाईम्स/सरसींवा
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 से भाजपा अधिकृत प्रत्याशी और युवा नेत्री श्रीमती शिवकुमारी साहु ने आज अपने जिला पंचायत क्षेत्र के कई गांव का दौरा किया और जनता से आर्शीवाद मांगा। शिवकुमारी साहु ने अपने वरिष्ठ जन और परिवार जनों का आर्शीवाद लेते हुए क्षेत्र में जन सम्पर्क प्रारंभ किया है। मिली जानकारी के अनुसार इस बार क्षेत्र के वोटर युवा चेहरे को महत्तव दे रहे हैं। अपने जनसम्पर्क के दौरान श्रीमती शिवकुमारी साहु जनता से सीधे संवाद कर रही है और उनकी समस्याओं का निराकरण करने हेतु भी आश्वासन दे रही है। शिवकुमारी साहु को मिल रहे लगातार जन समर्थन के कारण कांग्रेस अधिकृत और निर्दलीय प्रत्याशियों के चेहरे पर चिंता की लकीरें स्पष्ट तौर पर देखने को मिल रही है। श्रीमती शिवकुमारी साहु ने प्रेस के माध्यम से बताया कि क्षेत्र में भाजपा के नितियों को लेकर अच्छा खासा सकारात्मक माहौल है जिसका सीधा सीधा लाभ इस चुनाव में देखने को मिलेगा। मोदी जी के कार्य और उनके कार्यों से करोड़ों लोग लाभांवित हो रहे हैं। निशुल्क अनाज हो या फिर महतारी वंदन योजना हो सभी में लाभ सीधे तौर पर महिला शक्तियों को हुआ है। इस चुनाव में देश और प्रदेश की तरह ही मोदी मैजिक चलेगा। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से भाजपा अधिकृत प्रत्याशी शिवकुमारी साहु के द्वारा कही गई।