जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र, पंचायत चुनाव के शोरगुल से परेशान गांवों के गली – मोहल्लों में पंचायत चुनाव का असर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र, पंचायत चुनाव के शोरगुल से परेशान गांवों के गली - मोहल्लों में पंचायत चुनाव का असर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र, पंचायत चुनाव के शोरगुल से परेशान गांवों के गली – मोहल्लों में पंचायत चुनाव का असर

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/साल्हेओना,
अगले महीने मार्च में होने वाली छत्तीसगढ़ में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों को पंचायत चुनाव के चुनावी शोरगुल से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चुनावी रैलियों, लाउडस्पीकरों और प्रचार अभियानों की तेज़ आवाज़ के कारण छात्रों का ध्यान भंग हो रहा है, जिससे वे अपनी पढ़ाई पर ठीक से फोकस नहीं कर पा रहे हैं। गांवों और कस्बों में पंचायत चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज़ हो गई है। उम्मीदवारों की सभाएं, डोर- टू-डोर प्रचार और लाउडस्पीकरों पर बज रहे नारों के कारण वातावरण काफी शोरगुल भरा हो गया है। यह शोर खासतौर पर उन छात्रों के लिए परेशानी का सबब बन गया है, जो अपनी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। हायर सेकेंडरी स्कूल साल्हेओना के छात्र अनुकुमार चौहान, हरिशंकर पटेल, अमन पटेल, छात्रा पूनम मालाकार, ममता यादव ने बताया कि "सुबह से लेकर रात तक चुनाव प्रचार का शोरगुल बना रहता है। हम चाहकर भी ठीक से पढ़ाई नहीं कर पा रहे। हर वक्त लाउडस्पीकर पर घोषणाएँ चलती रहती हैं, जिससे ध्यान भटक जाता है।"

अभिभावकों और शिक्षकों की अपील
———————————————
छात्रों की इस परेशानी को देखते हुए अभिभावकों और शिक्षकों ने प्रशासन से अपील की है कि परीक्षा के दौरान शोरगुल को नियंत्रित किया जाए। शिक्षकों का कहना है कि परीक्षा छात्रों के भविष्य के लिए बेहद अहम होती है, ऐसे में चुनाव प्रचार के दौरान ध्वनि प्रदूषण को सीमित करना आवश्यक है।

प्रशासन क्या कहता है
————————————-
सहायक रिटर्निंग आफिसर सरिया / बरमकेला के शनि कुमार पैंकरा का कहना है कि वे इस मुद्दे पर विचार कर रहे हैं और जरूरी कदम उठाएंगे। अधिकारियों के अनुसार, "हम प्रत्याशियों और दलों से अपील करेंगे कि वे ध्वनि नियंत्रण के नियमों का पालन करें और परीक्षा देने वाले छात्रों की सुविधा का ध्यान रखें।"

तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे
———————————————
पहला चरण: 17 फरवरी 2025 बरमकेला
दूसरा चरण: 20 फरवरी 2025 बिलाईगढ
तीसरा चरण: 23 फरवरी 2025 सारंगढ़
मतगणना क्रमशः 18, 21, और 24 फरवरी 2025 को होगी।
इन चुनावों में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, और जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए मतदान
होगा।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ( सीजीबीएसआई) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की समय-सारिणी जारी कर दी गई है। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 3 मार्च से 24 मार्च 2025 तक, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 28 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षाएँ सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित की जाएंगी।

कक्षा 10वीं परीक्षा कार्यक्रम
————————————-
3 मार्च 2025: प्रथम भाषा (हिन्दी/हिन्दी विशेष/हिन्दी सामान्य)
5 मार्च 2025: दूसरी भाषा (अंग्रेजी/अंग्रेजी विशेष/अंग्रेजी सामान्य)
7 मार्च 2025: गणित
10 मार्च 2025: विज्ञान
12 मार्च 2025: व्यावसायिक पाठ्यक्रम
17 मार्च 2025: सामाजिक विज्ञान
21 मार्च 2025: तीसरी भाषा (संस्कृत/मराठी/उर्दू/आदि)
24 मार्च 2025: संगीत (केवल दृष्टिबाधितों के लिए)

कक्षा 12वीं परीक्षा कार्यक्रम
—————————————-
1 मार्च 2025: प्रथम भाषा: हिन्दी
4 मार्च 2025: दूसरी भाषा: अंग्रेजी
6 मार्च 2025: इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि विज्ञान, ड्राइंग और पेंटिंग, भोजन और पोषण

8 मार्च 2025: संस्कृत
11 मार्च 2025: भूगोल, भौतिकी
12 मार्च 2025: समाजशास्त्र
18 मार्च 2025: राजनीति विज्ञान, रसायन विज्ञान, लेखाशास्त्र, फसल उत्पादन और बागवानी
22 मार्च 2025: गणित, कंप्यूटर अनुप्रयोग, भारतीय संगीत, चित्रकला, नृत्य, आदि
24 मार्च 2025: जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, पशुपालन के तत्व, आदि
26 मार्च 2025: विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रम
27 मार्च 2025: अन्य भाषाएँ (मराठी, उर्दू, पंजाबी, आदि)
28 मार्च 2025: मनोविज्ञान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button