जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

बरमकेला ब्लाक के उचित मूल्य की दुकान गौरडीह का भवन हुआ जर्जर,

बरमकेला ब्लाक के उचित मूल्य की दुकान गौरडीह का भवन हुआ जर्जर,

बरमकेला ब्लाक के उचित मूल्य की दुकान गौरडीह का भवन हुआ जर्जर,

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/साल्हेओना,
जनपद पंचायत बरमकेला के सुदूर अंचल के ग्राम पंचायतों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। ऐसे में सरकारी योजनाओं को लेकर ढिढोरा पीटने वाली बात गलत साबित हो रही है। जनपद पंचायत बरमकेला से 35 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत गौरडीह में वर्षों पहले बना राशन दुकान के बना भवन अति जर्जर हो चुका है। भवन के अभाव में राशन का भंडारण व वितरण इसी जर्जर भवन में किया जा रहा है। ऐसे में बरसात की सीजन में राशन सामग्रियों को भीगनें का डर रहता है। इससे राशन विक्रेता को अनेक
कठिनाईयों का सामना करते हुए राशन दुकान चालू करने की बेबसी बना हुआ है। इसी जर्जर भवन में राशन का भंडारण व वितरण का काम चल रहा है। इस दौरान विक्रेता व हितग्राहियों को परेशानी होना स्वाभाविक है। फिर भी नया भवन निर्माण की स्वीकृति नहीं मिल रही है।

ग्राम पंचायत गौरडीह के तत्कालीन सरपंच कौशल्या चौधरी के द्वारा वर्ष 2008 – 09 में उचित मूल्य की दुकान भवन का निर्माण किया गया था। उस दौर में ग्राम पंचायत की आबादी कम थी और राशन कार्ड हितग्राही भी कम थे। इस वजह से राशन सामग्रियों का स्टाक भी कम आपूर्ति होने के कारण इसी भवन में भंडारण कर वितरण किया जा रहा था। परंतु पिछले एक दशक से पंचायत में हितग्राहियों की संख्या बढी है। वही दूसरी तरफ भवन पुराना होने के कारण छत कमजोर होकर बरसात की सीजन में पानी टपक रहा है। पानी टपकने के कारण अंदर में रखे चावल, शक्कर, नमक, चना भींगकर खराब होने का डर लगा रहता है।

इस वजह से राशन विक्रेता को जैसे ही सामग्री का भंडारण होता है तत्काल वितरण कर खत्म करना पड रहा है। भवन की हालत ऐसी हो गई है कि भवन का नीचे फर्श भी उखड़ गया है और चूहों का अड्डा बन गया है। इससे राशन सामग्रियों को नुकसान पहुंच रहा है। क ई बार संबंधित विभाग व पंचायत पदाधिकारियों को जर्जर भवन के बारे में अवगत कराया जा चुका है। किंतु नया भवन की स्वीकृति नहीं मिल पा रही है। ऐसे में पुराने व जर्जर भवन में राशन का भंडारण व वितरण करने की मजबूरी बना हुआ है।

टूट-फूट रहे खिड़की व शटर

उचित मूल्य की दुकान गौरडीह का भवन पुराने डिजाइन व आकार में निर्माण कराया गया था। अब वही भवन खराब होने के साथ उसके दो खिड़की भी टूट – फूट रहे हैं। वही सामने का शटर भी जंग खाकर खराब हो चुका है। शटर की दो बार मरम्मत कराया जा चुका है।

स्कूल भवन में कराना पड़ रहा भंडारण

शासन ने इस बार तीन महीने का एक साथ राशन का भंडारण कराने के लिए निकट के सरकारी स्कूल के एक बंद कमरे में करवाया गया। क्योंकि जो उचित मूल्य की दुकान का भवन का आकार बहुत छोटी है। इस वजह से 600 बोरी चावल राशन दुकान पर और 600 बोरी स्कूल भवन में रखना पडा।

क्या कहते है विक्रेता

" उचित मूल्य की दुकान का जो भवन है काफी पुराना है और एक दम जर्जर अवस्था में है।

पानी टपकने व सीलन आने के कारण राशन सामग्री खराब हो जा रहा है। नया भवन बनाने की
आवश्यकता है।

मनोरंजन भोई, विक्रेता,उचित मूल्य की दुकान, गौरडीह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button