
बरमकेला रेंजर सुरेन्द्र अजय के मनमानी व्यवहार सहित कई बिन्दु पर कलेक्टर से शिकायत, दीपक बेहार ने किया रेंजर पर आय से अधिक संपत्ति एकत्रित करने का आरोप,
वर्षो से जमे रेंजर को हटाने की मांग
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ के गोमर्डा अभ्यारण्य के बरमकेला रेंजर के रूप में वर्षो से पदस्थ सुरेन्द्र कुमार अजय के मनमानी और वित्तीय अनियमितता संबंधी शिकायत कलेक्टर के समक्ष सारंगढ़ निवासी अधिवक्ता दीपक बेहार ने किया है। उन्होने रेंजर पर आरोप लगाया कि आय से अधिक संपत्ति उनके द्वारा एकत्रित किया गया है। उन्होने कई बिन्दु पर शिकायत को जांच कराकर दोषी रेंजर को हटाने की मांग किया है। शिकायत पत्र में दीपक बेहार ने बताया कि वन परिक्षेत्र अधिकारी बरमकेला सुरेन्द्र कुमार अजय की पदस्थापना विगत 15 से 20 वर्ष पूर्व सारंगढ़ वन मण्डल में विभिन्न पदों पर रही है सुरेन्द्र कुमार अजय के द्वारा अपने सेवाकाल के अधिकतर सेवा सारंगढ़ वन मण्डल में गुजरा है अभी तक सुरेन्द्र कुमार अजय का तबादला अन्यत्र क्यो नही हुआ है इस संबंध में भी आवश्यक जांच कार्यवाही किये जाने योग्य है। उन्होने आरोप लगाया कि सुरेन्द्र कुमार अजय के द्वारा राजधानी रायपुर में लगभग 03 से 05 करोड़ की लागत से आवासीय मकान बनाया गया है तथा अपने कई रिश्तेदार के नाम से बेनामी संपत्ति अर्जित किया गया है जिसे माननीय कलेक्टर महोदय के द्वारा जांच कराया जाना उचित प्रतित होता है।
वर्तमान में सुरेन्द्र कुमार अजय बरमकेला रेंजर के रूप में पदस्थ हैं तथा उनके अंदर माडोशिल्ली रेस्ट हाऊस आता है कई बार देखा एवं सुना गया है कि सुरेन्द्र कुमार अजय के द्वारा पर्यटकों के साथ गाली गलौज मार-पीट एवं अभद्र व्यवहार किया जाता है तथा माडोशिल्ली रेस्ट हाऊस का वातावरण खराब किया जाता है। सुरेन्द्र कुमार अजय सारंगढ़ वनमण्डल में विभिन्न पदों पर एक लंबे समय से सेवा में रहे हैं जिस कारण इनका दबदबा आस-पास में बना हुआ है तथा आस पास के लोग इनसे डरते हैं तथा सुरेन्द्र कुमार अजय के द्वारा यह कहा जाता है। दीपक बेहार ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ माडोसिल्ली झरना घुमने गया था जब मेरे द्वारा माडोसिल्ली मेन गेट के पास पहुंचा गया उस समय एक लड़का जो अपने आप को गणेश राम पटेल चौंकिदार माडोसिल्ली बता रहा था
उक्त व्यक्ति ने मेरे साथ गाली गलौज करते हुएदुर्वव्यहार किया एवं बैरियर को नही खोला तथा बेरियर खोलने के एवज में मेरे से 1,000/- एक हजार रू० मंगने लगा जिसकी शिकायत उसने परिक्षेत्र अधिकारी सुरेन्द्र कुमार अजय से किया तो सुरेन्द्र कुमार अजय द्वारा इसे सरकारी रसीद बताया गया तथा मेरे को भला बुरा कहा गया। इस वारदात को मैंने लिखित एवं मौखिक तौर पर एस.डी.ओ. फारेस्ट कृशानु चंद्राकर को मैंने आवेदन किया पर इस पर किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गयी। दीपक बेहार ने वन परिक्षेत्र अधिकारी बरमकेला सुरेन्द्र कुमार अजय एवं चौंकिदार गणेश पटेल के विरूद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए सूक्ष्म जांच करने की मांग किया है।