
खेत में मजदूरी करने आए थे आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक की मौत एक घायल…
अंबिकापुर. जिले के बेलखारी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना दरिमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई.
जानकारी के मुताबिक, दोनों मजदूर घुई भावना गांव से बेलखारी गांव में खेत में मजदूरी करने आए थे. धान की रोपाई के दौरान अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए दोनों एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए. इसी दौरान उन पर आकाशीय बिजली गिर गई. हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मजदूर का अस्पताल में इलाज जारी है.