जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ में इंड़ोर स्टेड़ियम के पास टहल रहे युवक से मारपीट कर 3 हजार रूपये और मोबाईल की लूट!

सारंगढ़ में इंड़ोर स्टेड़ियम के पास टहल रहे युवक से मारपीट कर 3 हजार रूपये और मोबाईल की लूट!

सारंगढ़ में इंड़ोर स्टेड़ियम के पास टहल रहे युवक से मारपीट कर 3 हजार रूपये और मोबाईल की लूट!

सिटी कोतवाली पुलिस ने किया अपराध दर्ज,
कार वाशिंग सेंटर चलाता है पिडित युवक
जनपद पंचायत के पीछे गदहाभाटा रोड़ की घटना
बाईक सवार तीन युवको ने किया शाम 7 बजे लूट,

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ सिटी कोतवाली थाना से महज आधा किलोमीटर दूर इंड़ोर स्टेड़ियम के पास गदहाभाटा रोड़ जो कि जनपद पंचायत के पीछे पड़ता है वहा पर 25 अक्टूबर की शाम 7 बजे बाईक पर सवार होकर आये 3 युवको ने स्वीपर मोहल्ले के निवासी रिक्की बंधन से मारपीट और गाली- गलौच कर तीन हजार रूपये नगद और 20 हजार रूपये की कीमती मोबाईल को लूट कर ले गये। सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने अज्ञात आरोपियो के खिलाफ बीएनएस 309(6) तथा 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रिक्की बंधन पिता श्री गनपत बंधन उम्र 21 वर्ष निवासी स्वीपर मोहल्ला वार्ड कमांक 05 सारंगढ जिला- सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ०ग०) का निवासी है उसने बताया कि दिनांक 25.10.2025 को शाम 7.00 बजे वह कार वाशिंग सेंटर दुकान को बंद करके घुमने के लिए जनपद पंचायत कार्यालय के पीछे गधाभांठा रोड में टहल रहा था तभी अनाचक वहां पर तीन लडके बाईक में नशे के हालत में वहां पर आये और रिक्की बंधन के उपर बंदूक रखकर पैसा मांगने लगे तो रिक्की ने पैसा देने से इंकार किया

तो उसके साथ मारपीट करने लगे और उसके गले को दबाकर एवं हाथ को पकडकर उसके जेब में रखे 3000 रू० व मोबाईल आई फोन 13 को  ले लिये और कहने लगे कि तुम यहां से भाग जाओं नहीं तो तुम्हे जान सहित मार देगें बोले जिससे डरकर रिक्की वहा से अपनी जान बचाकर वहां से निकल गया। तथा सिटी कोतवाली थाना सारंगढ़ आकर पूरे मामले की जानकारी दिया। सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने अज्ञात आरोपियो के खिलाफ बीएनएस 309(6) तथा 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

नशे की लत से बढ़ रहा है क्राईम

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में लगातार क्राईम का ग्राफ बढ़ रहा है। अधिकांश मामले मे अपराधियो का नशे में मदहोश होना पाया जा रहा है। सिटी कोतवाली पुलिस थाना से महज आधा किलोमीटर दूर लूट की वारदात होने साफ तौर पर नजर आ रहा है कि कानून का भय युवाओ के बीच नही दिख रहा है। नशे मे मदहोश और चूर होकर कई युवा अपराध को अंजाम दे रहे है। नशे के खिलाफ तथा अपराधियो के खिलाफ पुलिस को बड़ा अभियान चलाना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button