
नारायण पिंटु साहु ने बरभांठा की जनता से मांगा आर्शीवाद
सारंगढ़ टाईम्स
जनपद चुनाव में सारंगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 17 से चुनाव लड़ रहे युवा नेता नारायण पिंटु साहु ने बरभांठा जाकर जनता से आर्शीवाद मांगा। उक्त क्षेत्र में अपने जन सम्पर्क के दौरान माताओं का पैर छुकर आर्शीवाद भी लिया। गैर राजनितिक चेहरे पिंटु साहु ने क्षेत्र के विकास को लेकर जनपद सदस्य के रूप में चुनावी मैदान में उतरे हैं।
गैर राजनिति चेहरा होने का लाभ पिंटु को शनै शनै मिलने लगा है। चुनाव प्रचार के दौरान पिंटु साहु की सरलता से क्षेत्र वासियों के चेहरे में संतोष और उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रचार के दौरान नारायण पिंटु साहु एवं उनके साथी लगातार उनका हौसला अफजाई करते दिख रहे हैं। क्षेत्र में त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर खासा जोश देखने को मिल रहा है।