व्यवसायिक परिसर नीलामी में हुई राजस्व की भारी हानि नगर के हित में नहीं :- नेमीचंद केशरवानी
भटगांव। नगर पंचायत भटगांव में बनें व्यवसायिक परिसर की 23 दुकानों की नीलामी का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। वही एक ओर देखा जाए तो व्यवसायिक परिसर का निर्माण विवादो से घिरे रहा की मुक्ति धाम को तोड़ कर व्यवसायिक परिसर का निर्माण कराया गया, जिसे लेकर किसान महासभा भटगांव ने नगर के हित में माननीय उच्च न्यायालय में निर्माणकार्य रोक कर पुनः मुक्तिधाम बनाने के लिए याचिका दायर किया था और उच्च न्यायालय से स्टेआर्डर भी जारी हुआ था, स्टे हटने के बाद पुनः निर्माण कार्य किया गया, अब दुकानों की नीलामी प्रक्रिया को लेकर विवाद बड़ता ही जा रहा है।
इस संदर्भ में बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने कलेक्टर सारंगढ़ को लिखित में ज्ञापन देकर नीलामी प्रक्रिया की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही कर पुनः खुला नीलामी करने की मांग की है, जिससे नगर वासियों को उसकी लाभ मिल सके और राजस्व में हुई भारी हानि का नगर की विकास में सही उपयोग किया जा सके जिसकी लाभ क्षेत्र की जनता को मिले।
मामले को तुल पकड़ता देख पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नेमीचंद केशरवानी का कहना है की यह पूरा मामला मेरे नगर के हित से जुड़ा हुआ है, जिस प्रकार दुकानों की नीलामी प्रक्रिया में गड़बड़ी की गई है, उसकी निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही होनी चाहिए और नीलामी निरस्त कर पुनः खुला नीलामी होनी चाहिए जो 1.5 से 2 करोड़ रुपए राजस्व की हानि हुई है वही पैसा नगर के विभिन्न विकास कार्यों में उपयोग किया जा सकता है, जिसका लाभ भटगांव वासियों को मिलेगा और नगर का विकास होगा।
वही शिकायतकर्ता कमलेश कुर्रे का कहना है की दुकानों की नीलामी पूरी तरह से अवैध है, जिस 6 बिंदुओं को लेकर मैं शिकायत किया हूं उसका लिखित में सारा दस्तावेज मेरे पास उपलब्ध है, अगर मुझे न्याय नहीं मिलता है तो जरूरत पड़ने पर मैं नगर हित के लिए आंदोलन करने को भी तैयार हुं।