
नदी में डूबकी लगाते दो बहे, एक की मौत…
सुकमा. शबरी नदी में शनिवार दोपहर दर्दनाक हादसे में एक युवती सहित दो लोगों की डूबने से मौत हो गई. गोताखोरों की टीम ने युवती का शव बरामद कर लिया है, जबकि दूसरे व्यक्ति की तलाश देर शाम तक जारी थी. यह घटना गोंगला मार्ग पर सीआरपीएफ द्वितीय बटालियन कैंप के आगे शबरी नदी में हुई.
जानकारी के अनुसार, चिंतलनार थाना क्षेत्र के तिमापुरम निवासी 17 वर्षीय सोडी भीमे बीते कुछ दिनों से बीमार थी. इलाज के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं होने पर परिजन उसे झाड़-फूंक के लिए सुकमा के सुंदर नगर स्थित एक वडे गुनिया के पास लाए थे. करीब पांच दिन झाड़-फूंक के बाद शनिवार को अंतिम पूजा करने के लिए परिजन शबरी नदी तट पहुंचे थे. पूजा की प्रक्रिया के दौरान वडे माड़वी भीमा (60 वर्ष) ने युवती को नदी में डुबकी लगाने को कहा पानी के बहाव में बह गयी मचा हडकंप