जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

नगर पालिका अध्यक्ष सोनी बंजारे के “कांग्रेस” छोड़ने संबंधी पोस्ट के बाद सारंगढ़ की राजनितिक पारा गर्म!

नगर पालिका अध्यक्ष सोनी बंजारे के “कांग्रेस” छोड़ने संबंधी पोस्ट के बाद सारंगढ़ की राजनितिक पारा गर्म!

नगर पालिका अध्यक्ष सोनी बंजारे के “कांग्रेस” छोड़ने संबंधी पोस्ट के बाद सारंगढ़ की राजनितिक पारा गर्म!

अपनी टीम के साथ पार्टी से इस्तीफा देने की तैयारी का पोस्ट डाला,
भाजपा नेता पवन शर्मा नें भाजपा संगठन को प्रवेश को लेकर चेताया, सोच-समझकर दे प्रवेश?
सोशल मिडिया में चल रहा है राजनिति गर्म होने का दौर,
क्या नगर पालिका अध्यक्ष पर कार्यवाही की गाज गिर सकती है?
नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 41 का दोषी पाया गया है अध्यक्ष को,
नगरीय प्रशासन मंत्रालय में चल रही है हटाने की कार्यवाही की सुगबुगाहट?

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी बंजारे के बीती रात फेसबुक के एक पोस्ट से सारंगढ़ की राजनिति गर्म हो गई है। श्रीमती सोनी बंजारे ने अपनी टीम के साथ पार्टी से इस्तीफा देने संबंधी पोस्ट डाला था। हालांकि सुबह इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया किन्तु तब तक यह पोस्ट सारंगढ़ में राजनितिक गर्माहट ला दिया। रायगढ़ के भाजपा नेता पवन शर्मा ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष के भाजपा प्रवेश संबंधी खबरो पर संगठन को आगाह करते हुए लिखा कि सोच-समझकर प्रवेश देवे। जिसके बाद राजनितिक सरगर्मी गर्म हो चली।

दरअसल बीत कुछ समय से सारंगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे नगरीय प्रशासन विभाग के कुछ बिन्दु पर अनियमितता को लेकर निशान पर चल रही है। उन्हे नगरीय
प्रशासन विभाग रायपुर ने जमीन आबंटन के मामले में दोषी पाया है तथा उन पर छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 41 के तहत अनियमितता के तहत कार्यवाही शुरू हो गई है। इस
अधिनियम में प्रावधान है कि दोषी पाये जाने पर जनप्रतिनिधिनि को पद से हटा दिया जाये और 6 साल तक के लिये चुनाव लड़ने के लिये अयोग्य घोषित कर दिया जाये। इसको लेकर अभी सारंगढ़ मे
राजनितिक सरगर्मी जारी थी कि बीती रात को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी बंजारे का साथियो सहित पार्टी से इस्तीफा देने संबंधी फेसबुक पोस्ट से सारंगढ़ की राजनिति में गर्माहट आ गई। हालांकि इस मामले में नगर पालिका अध्यक्ष से संपर्क कर उनका पक्ष जानना चाहा गया किन्तु उनसे संपर्क नही हो पाया। किन्तु जानकारो का दावा है कि आने वाले दिनो में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी बंजारे पर नगरीय प्रशासन विभाग के द्वारा कार्यवाही कर उनको पद से हटाने की कार्यवाही किया जा रहा है। सूत्रो की माने तो नगरीय प्रशासन विभाग रायपुर में इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे को नोटिस जारी कर उनका जवाब मांगा गया था और उन्होने अपना जवाब प्रेषित कर दिया है। वही इस नोटिस में ही स्पष्ट कर दिया गया था कि जमीन आबंटन के मामले में अनियमितता को

लेकर प्रथम द़ृष्टया नगर पालिका अध्यक्ष को दोषी पाया गया है। ऐसे में अब लगातार इस बात की चर्चा हो रही है कि जल्द ही नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे को पदच्युत कर दिया जायेगा और 6 साल के लिये चुनाव लड़ने के लिये अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा। वही सूत्र दावा कर रहे है कि इसी संभावित कार्यवाही को रोकने के लिये कांग्रेस से नगर पालिका सारंगढ़ के अध्यक्ष बने श्रीमती सोनी अजय बंजारे साथी पार्षदो के साथ पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम कर अपनी कुर्सी बचाने की
जुगत मे लगे है। वही दूसरी ओर कुछ वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ का कहना है कि कांग्रेस संगठन मे जिलाध्यक्ष नियुक्ति के बाद हो रहे गुटबाजी और विवाद के कारण से उन्होने पार्टी छोड़ने संबंधी पोस्ट
डाला था। भाजपा प्रवेश संबंधी खबर निराधार और भ्रामक है।
भूमि आबंटन में अनियमितता के मामले में नगर पालिका अध्यक्ष कार्यवाही के राड़ार पर? नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे पर नगर पालिका क्षेत्रार्न्तगत 4 लोगो को रिक्त भूमि का आबंटन करने के मामले में शासन से सक्षम स्वीकृति प्राप्त नही करने का आरोप लगाते हुए उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

नोटिस में जिक्र किया गया है कि प्रथम द्ष्टया दोषी मानते हुए छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 41 के तहत कार्यवाही का उल्लेख है। इस धारा में 5 साल तक आगामी पांच वर्ष तक के लिए आगे निर्वाचित किये जाने हेतु निरहित घोषित करने का प्रावधान है। वही इस मामले में नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा अपना जवाब सक्षम अधिकारी के पास प्रस्तुत करने की जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि नंद बरेठा गंगाराम बरेठा, निवासी-सारंगढ़ ने बस स्टैण्ड परिसर दक्षिण स्थित दुकान क्रमांक 01 के बगल में रिक्त भूमि, मो. इजराईल अंसारी निवासी सारंगढ़ ने बस स्टैण्ड परिसर दक्षिण स्थित दुकान क्रमांक 10 के बगल में रिक्त भूमि, श्रीमती शारदा देवी जायसवाल, निवासी-सारंगढ़ ने सिनेमा हॉल स्थित दुकान क्रमांक 01 बगल में रिक्त भूमि
और सत्येन्द्र सिंह ठाकुर, निवासी-सारंगढ़ जनपद कार्यालय के सामने स्थित निकाय के रिक्त भूमि को आबंटित करने का आवेदन नगर पालिका सारंगढ़ को दिया था जिस पर नगर पालिका
सारंगढ़ के द्वारा पीआईसी के बैठक में उक्त भूमि आबंटन को स्वीकृति दे दिया गया तथा सामान्य सम्मेलन की बैठक दिनांक 25.07.2022. 28.12.2022 में आबंटन की पुष्टि की गई।
किन्तु आरोप है कि उक्त भूमि आबंटन के लिये शासन से सक्षम स्वीकृति नही लिया गया और परिषद् निर्णय के पूर्व ही आधिपत्य सौंप दिया गया था। इसी प्रकार अनुबंध पत्र में पक्ष क्रमांक
02 एवं गवाहों के के हस्ताक्षर नहीं होने से अनुबंध की कार्यवाही अपूर्ण होने के बाद भी भी 03 वर्षीय लीज पर आबंटन करा दिया गया। इस मामले को लेकर नगरीय प्रशासन विभाग में गत
दिनो शिकायत प्रस्तुत किया गया जिसके बाद नगरीय प्रशासन विभाग के अवर सचिव ने नगर पालिका सारंगढ़ के अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया था।

कारण बताओ नोटिस में अवर सचिव ने भूमि आबंटन को लिये शासन से सक्षम स्वीकृति नही लेने सहित कुछ बिन्दु पर अनियमितता की जानकारी का जिक्र करते हुए अध्यक्ष के खिलाफ नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 41 के तहत कार्यवाही करने का उल्लेख करते हुए जवाब मांगा जिसके तारतम्य में नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा जवाब प्रस्तुत करने की जानकारी मिल रही है। अब इस मामले में जल्द ही कार्यवाही होने संबंधी खबरे छनकर सामने आ रही है।

भाजपा नेता पवन शर्मा नें का पोस्ट क्या कहता है?

सारंगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे के फेसबुक पोस्ट को शेयर करते हुए भाजपा नेता पवन शर्मा ने भाजपा प्रवेश पर कुछ चिंता जाहिर किया है उन्होने लिखा है कि ये
क्या सारंगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष ने ऐसा क्यों कहा इस पर संगठन लिया जाना चाहिए कांग्रेसियों को तो जरूरी पर ज्यादातर जनप्रतिनिधि कांग्रेस छोड़ भाजपा प्रवेश कर रहे है और जब वो भाजपा प्रवेश करते है तो 99%लोगों का कुछ ना कुछ स्वार्थ होता है तो सारंगढ़ भाजपा के नेताओं को चाहिए कि यदि ये कांग्रेस से छोड़कर भाजपा आना चाह रहे है तो उसके पीछे का मूल कारण जाने या तो उनका कोई व्यवसाय ऐसे होगा जिसको बचाना चाह रहे है या फिर शेष बचे 4 साल में विकास के नाम से राशि मुझे लगता है ऐसे लोगों ऊपर ठोक पीटकर विश्वास किया जाना चाहिए क्योंकि ये कांग्रेसियों की साजिश भी हो सकती है फिर कभी कांग्रेस सरकार
आएंगी तो ये फिर विकास का ढिंढोरा पीटते वापस कांग्रेस भागेंगे…….।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button