
गरीब के आवास को जेसीबी से तोड़वाकर बेघर करने का आरोप! विधायक उत्तरी जांगड़े पर नूतराम निराला ने लगाया आरोप,
विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े ने कहा जो हुआ शासकीय नियमों के आधार पर हुआ
सरकारी भूमि पर वर्षो से घर बनाकर रह रहे नूतराम के घर को तोड़ने का आरोप,
तहसीलदार पर दबाव डालकर गरीब के घर को तोड़ने का आरोप,
सारंगढ़ टाईम्स/सारंगढ़,
सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे़ पर ग्राम सिलियारी के ग्रामीण नुतराम निराला ने जमीन कब्जा को लेकर बड़ा आरोप लगाया है और प्रदेश स्तर में मुख्यमंत्री, गुहमंत्री, वित्तमंत्री समेत दर्जनों मंत्रियों को अपना आवेदन प्रेषित किया है और न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार व आवेदन कर्ता नुतराम निराला द्वारा आवेदन के अनुसार सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े एवं उसके पति गणपत जांगड़े के द्वारा नायब तहसीलदार खुशी को अपने राजनीतिक दबाव एवं प्रभाव में लेकर प्रार्थी के दीर्घकालिक कब्जे की शासकीय भूमि खसरा नंबर 61/5 रकबा 0.0400 हेक्टेयर पर बने कच्चा मकान को दिनांक 17.4.2025 को बलपूर्वक तुड़वाकर प्रार्थी को घर से बेघर करने के संबंध में स्थानीय विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े एवं उसके पति गणपत जांगड़े के विरुद्ध उचित कार्यवाही किए जाने के संदर्भ में प्रार्थी नुत राम निराला ने कई अधिकारियों एवं मंत्रियों को आवेदन प्रेषित किया है।
इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार नूत राम निराला पिता राम सिंह निराला जाती
सतनामी निवासी ग्राम सिलियरी थाना कोसीर तहसील सारंगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ ने प्रार्थना किया है कि ग्राम सिलियारी पटवारी हल्का नंबर 57 रा.नि.मं. कोसीर स्थित भूमि खसरा नंबर 61/4 से लगा हुआ दीर्घकालिक कब्जे की शासकीय भूमि खसरा नंबर 61/5 रकबा 0.0400 हेक्टेयर पर प्रार्थी अपने दादा परदादा के समय से लगभग 80 वर्ष पूर्व से कच्चा मकान बनाकर अपने परिवार सहित निवास करते आ रहा है उक्त कब्ज़ा मकान के पीछे की भूमि खसरा नंबर 61/4 रकबा 0.283 हेक्टेयर को स्थानीय विधायक उत्तरी जांगड़े के द्वारा दिनांक 20.2.2024 को क्रय की है उक्त भूमि को क्रय करने के बाद से ही विधायक उत्तरी जांगड़े एवं उसके प्रति गणपत जांगड़े के द्वारा प्रार्थी के उक्त दीर्घकालिक कब्जे की शासकीय भूमि को हड़पने की नीयत से प्रार्थी को उक्त कच्चा मकान से बेदखल करने के लिए श्रीमान नायब तहसीलदार कोसीर के समक्ष शिकायत प्रस्तुत कर श्रीमान नायब तहसीलदार कोसीर को अपने राजनीतिक दबाव एवं प्रभाव में लेकर दिनांक 17.4.2025 को पुलिस बल के साथ जेसीबी मशीन से तुड़वा दिया है
और स्वयं उक्त शासकीय भूमि पर मिट्टी पटवा कर अवैध कब्जा कर रहा है प्रार्थी के दीर्घकालिक कब्जे की भूमि पर बने कच्चा मकान को तुड़वा दिए जाने से प्रार्थी अपने परिवार सहित घर से बेघर हो गया है यह कि उक्त शासकीय भूमि खसरा नंबर 61/5 रकबा 0.0400 हेक्टेयर में प्रार्थी का दीर्घकालिक समय से कब्जा है उक्त भूमि के संबंध में ग्राम पंचायत सिलियरी द्वारा पंचनामा प्रमाण पत्र भी दिया गया है उक्त भूमि पर प्रार्थी अपने दादा परदादा के समय से कच्चा मकान बनाकर अपने परिवार सहित निवासरत है जिसे स्थानीय विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े एवं उसके पति गणपत जांगड़े के द्वारा नायब तहसीलदार कोसीर को विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े एवं उसके पति गणपत जांगड़े के द्वारा विधि विरुद्ध ढंग से नायब तहसीलदार कोसीर को अपने राजनीतिक दबाव एवं प्रभाव में लेकर प्रार्थी के दीर्घकालिक कच्चा मकान को जेसीबी मशीन से तुड़वा दिया है
इस कारण स्थानीय विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े एवं उसके पति गणपत जांगड़े के विरुद्ध कठोर व सख्त कार्यवाही किया जाना न्याय हित में आवश्यक हो गया है इस आवेदन पत्र के साथ ग्राम पंचायत सिलियरी द्वारा जारी पंचनामा प्रमाण पत्र एवं उत्त्री जांगडे द्वारा क्रय की गई भूमि का पंजीकृत विक्रय पत्र की छाया प्रतिलिपि अवलोकनार्थ संलग्न है। सिलियारी के ग्रामीण द्वारा इस प्रकार से आरोप लगाने के बाद से इस मामले में तुल पकडा हुआ है। इस मामले में प्रार्थी नुतराम निराला ने अपना बयान दिया जिसके बाद मामले को लेकर स्थानीय विधायक प्रतिनिधि गणपत जांगडे से भी प्रतिक्रिया ली गई। गणपत जांगड़े ने कहा शासन के नियमों के आधार पर हुई कार्यवाह इस मामले में जब विधायक पति गणपत जांगड़े से प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होने कहा कि शासन के नियमों के अनुसार कार्यवाही हुई है। मेरी जमीन सड़क से लगी हुई है जिसमें कुछ जमीन शासकीय और रोड़ मद का जमीन था जिसमें नुतराम के द्वारा कब्जा किया गया था। जमीन के सामने अवैध रूप से कब्जा का मामला डेढ़ वर्षों तक न्यायालय में लंबित भी रहा है। बीते दिनों तहसीलदार कोसीर के द्वारा पुरे मामले को लेकर शासकीय भुमि पर कब्जा करने वाले नुतराम निराला को बेदखली का आदेश दिया गया है। नुतराम द्वारा लगाया गया आरोप पुर्णतः निराधार है