
ट्रैक्टर मटगार्ड में बैठी बालिका फिसलकर जमीन पर गिरी, हुई मौत

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/साल्हेओना,
ग्रीष्मकालीन फसल के तहत धान पककर तैयार होने के बाद अब धान कटाई शुरु कर दिया है। ऐसे में किसानों ने हार्वेस्टर मशीन लगाकर खेत से अपने घरों में पहुंचा रहे हैं। लेकिन गांवों में नौसिखिये ट्रैक्टर चालकों की लापरवाही सामने आने लगे है। ऐसा ही एक मामला थाना सरिया क्षेत्र में आया है।
ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के चलते मासूम बालिका ट्रैक्टर मटगार्ड से फिसलकर नीचे जमीन पर गिर गई और बालिका के सिर पर गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। सरिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को ग्राम पिहरा निवासी तिलक रात्रे पिता लालचंद उम्र 41 वर्ष खेत में लगे धान फसल की हार्वेस्टर मशीन से कटाई कराकर धान को गांव के जगत राम का स्वराज ट्रैक्टर क्र. सीजी 13 बी सी 7577 में लोड कर घर भेज रहा था।
सुबह 11 बजे उक्त ट्रैक्टर को चालक बजरंग रात्रे ने ट्राली को खेत में खडी़ कर उसी ट्रैक्टर के मटगार्ड पर बालिका वर्षिका, गुनगुन व रत्थु को बैठाकर घर तरफ आ रहा था। उसी दौरान बोंदा – पिहरा मार्ग के रेशम के खेत के पास चढाई वाले जगह पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होने पर मटगार्ड में बैठी वर्षिका पिता तिलक रात्रे फिसलकर नीचे गिर गई। जमीन पर गिरने से बालिका के सिर पर गंभीर चोट लगने पर उसके इलाज के लिए परिजनों ने सरकारी अस्पताल सरिया लेकर आए। जहां डाक्टरों ने बालिका वर्षिका को मृत घोषित कर दिया। सरिया पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक बजरंग रात्रे के विरुद्ध धारा 105 (1) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरु कर दिया है।