हुंकरा पहाड़ी के पीछे मिली अज्ञात युवक की अधजली लाश, जांच में जुटी पुलिस
कोरबा-कटघोरा आज सुबह हुंकरा पहाड़ी के पास एक अज्ञात युवक की अधजली लाश मिलने से हड़कम्प मच गया। सुबह शौच के लिए गए कुछ ग्रामीणों ने शव को देखा तो उन्होंने गाव के सरपंच को फोन द्वारा सूचना दी। सरपंच मौके पर पहुंच कर कटघोरा पुलिस को सूचना दी। शव की शिनाख्ती नही हो पाई। घटना स्थल पर एक जोड़ी चप्पल व सायकल मिली है।
आशंका जताई जा रही है कि कुछ युवक यहां रात्रि शराब पीने आये होंगे और आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया होगा। शव को पेट्रोल से जलाया गया है और जलाने के बाद शव को उठाकर पहाड़ी के पीछे नीचे फेंक दिया गया है। फिलहाल कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस शव की शिनाख्ती के लिये ग्रामीणों से पुछताछ कर रही है।