जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

महानदी के बरगांव तट के किनारे पर 30 वर्षीय युवक की मिली तैरती हुई लाश फैली सनसनी

महानदी के बरगांव तट के किनारे पर 30 वर्षीय युवक की मिली तैरती हुई लाश फैली सनसनी

महानदी के बरगांव तट के किनारे पर 30 वर्षीय युवक की मिली तैरती हुई लाश फैली सनसनी

सल्हेओना. महानदी के कलमा बैराज के पहले बड़गांव तट किनारे पर एक युवक की सदी गली तैरती लाश मिली मिली है मामले पर सरिया पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को नदी की पानी से बाहर निकाल कर पीएम करवा कर वहीं पर अंतिम संस्कार कर दिया है फिर हम मृतक का शिनाख्त नहीं हो सका है।

पुलिस थाना क्षेत्र सरिया के ग्राम बार गांव के कलमा बैराज के पास रविवार सुबह को 1:30 35 वर्षीय अज्ञात युवक की तैरती हुई लाश देखा गया मामले की सूचना सरिया पुलिस को दी गई ऐसे में तत्काल थाना प्रभावती टीकाराम खटकर अपने टीम के साथ पहुंचे और युवक की तैरती हुई लाश को किसी तरह से बाहर निकलवाई जिसमें कमर पर मछली पकड़ने वाले जार  रस्सी से बंधा हुआ था और रस्सी में बड़ा पत्थर भी बांधा था ऐसे में युवा की हत्या कर लाश को महानदी में फेंक दिया गया था अथवा आत्महत्या कर लिया गया यह स्पष्ट नहीं हो पाया है पुलिस का कहना है की लास्ट तीन चार दिन पुरानी है और युवक हाफ पैंट वह पोलो का काला सफेद टी-शर्ट पहना है जिसकी पहचान के लिए स्थानीय सरपंच पंच ग्रामीण को बुलाकर कराई गई लेकिन सीन खत नहीं हो सका पुलिस ने पंचनामा तैयार कर मौके पर डॉक्टर को बुलवाकर पीएम करवाया गया और वीडियो ग्राफी कर कर दफनाना की प्रक्रिया पूरी की फिलहाल अज्ञात युवक की तैरती लाश मिलने से गांव सहित आसपास में सनसनी फैला हुआ है

सड़ांध  के चलते संक्रमण करने का था डर

पुलिस का कहना था कि युवा  का लाश 3 दिन पहले का होगा जो महानदी के ऊपरी क्षेत्र से बहते हुए आज बर गांव के कलमा बैराज के पास तक किनारे पर देखा गया इससे लाश में सड़ांध  उड़ने लगा था और संक्रमण करने की आशंका हो रहा था ऐसे पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई कर अज्ञात युवा का लाश  को मौके पर दफना दी इस दौरान नजदीक थाना चंद्रपुर पुलिस भी मौजूद रही आसपास के थाना क्षेत्र में गुम इंसान दर्ज की जानकारी मंगाई जा रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button