
गृहमंत्री ने भुपेश सरकार की खोल दी पोल- प्रियदर्शिनी दिव्य
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ जिला सह संयोजक श्रीमती प्रियदर्शिनी दिव्य ने प्रेस के माध्यम से कहा कि गृहमंत्री जी के प्रदेश दौरे से भुपेश सरकार की पुरी तरह पोल खुल गयी।
दौरे के दौरान गृहमंत्री जी ने कहा कि धान खरीदने केंद्र सरकार ने दिए 74 हजार करोड़ रुपए। अमित शाह जी ने धान खरीदी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व उनकी सरकार को झूठ न बोलने की नसीहत देते हुए कहा कि 74 हजार करोड़ रुपए भेजकर केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ का चावल खरीदा है। वहीं किसानों के नाम पर झूठ बोलने वाली कांग्रेस
सरकार ने 12,600 करोड़ रुपए ही किसानों को दिया। उन्होंने छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के सिस्टम को खड़ा करने का श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को देते हुए कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य से विकसित प्रदेश बनाने का काम किया है। यूपीए शासन के 10 वर्षों में छत्तीसगढ़ को सिर्फ 74 हजार करोड़ रुपए मिले थे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने नौ वर्षों में 3 लाख करोड़ रुपए छत्तीसगढ़ को भेजे। कुल मिलाकर देखा जाए तो गृहमंत्री जी के आने से भुपेश बघेल जी व उनके सरकार के द्वारा बोले गए झुठ की पोल खुल गई। उक्त बातंे प्रेस के माध्यम से भाजपा नेत्री प्रियदर्शिनी दिव्य के द्वारा कही गई।