गाताडीह सेवा सहकारी समिति में फर्जी ऋण मामले में विधायक उत्तरी जांगड़े ने कलेक्टर से शिकायत कर की जांच की मांग
दोषियों पर कार्यवाही कर किसानों को खाद बीज के लिए राहत देने मांग की
सारंगढ।जिला मुख्यालय के सेवा सहकारी समिति गाताडीह हमेशा गड़बड़ी को लेकर सुर्खियों में रहा है सोसाइटी में धान की कमी, किसानों के नाम पर फर्जी ऋण या फर्जी पंजीयन की मामले लगातार सामने आते रहे हैं पूर्व में सेवा सहकारी समिति गाताडीह में कई प्रकार की गड़बड़ियां सामने आई और किसान के नाम पर फर्जी ऋण को लेकर लगातार विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े को शिकायत मिल रही थी उल्लेखनीय हो कि जिससे किसान परेशान थे और समिति में खाद बीज लेने भयभीत थे जिसे ध्यान में रखते हुए सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने सेवा सहकारी समिति गाताडीह के उपकेंद्रों कोसीर,जशपुर व अन्य में अपेक्स बैंक के माध्यम से किसानों के नाम पर चढ़े फर्जी खाद्य ऋण एवं नगद को लेकर जिला कलेक्टर से मुलाकात किये और लिखित में शिकायत करते हुए कहा कि क्षेत्र के किसान लंबे समय से परेशान है और मुझे लगातार शिकायतें कर रहे हैं चूंकि वर्तमान में खेती किसानी का दिन आ चुका है ऐसे में किसानों को समय पर खाद्य, बीज एवं नगद ऋण लेने में समस्या आ रही है ऐसे में पूर्व में गाताडीह सेवा सहकारी समिति के कोसीर, जशपुर व अन्य में फर्जी ऋण के सूत्रधार रहे सेवा सहकारी समिति एवं अपेक्स बैंक के अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जानी चाहिए इस तरह विधायक उत्तरी जांगड़े ने दोषी कर्मचारी अधिकारी एवं समिति के ऊपर जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर ने विधायक को भरोसा दिलाया कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी और दोषियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।