
कोसीर
14 अप्रेल जयंती को लेकर कोसीर मंडल ने की साफ सफाई
ग्राम पंचायत कोशिर के हृदय स्थल बाबा साहब अंबेडकर चौक में बाबा साहब की प्रतिमा के साफ सफाई किये इस टीम में पूर्व विधायक कुमारी कामदा जोलहै जी मंडल अध्यक्ष हरिशंकर निराला जी मंडल महामंत्री शिवम चंद्र जी वरिष्ठ भाजपा नेता कमल श्रीवास बाबूलाल लहरे भैरवनाथ जटवार जी ग्राम के सरपंच उप सरपंच एवं कार्यकर्ता का शामिल रहे विदित हो कि संविधान दिवस को लेकर पूरे भारत वर्ष मे एक दिन पूर्व से ही साफ सफाई कर पूरी तैयारी जोरो से की जाती है उसी तारतम्य को ध्यान मे रखकर कोसीर बटाऊपाली सहित आसपास अंचल के गांव गांव मे बाबा साहब की प्रतिमा व आसपास की साफ सफाई की