
RAIGARH NEWS खेत में प्रेम करते मिला नाग-नागिन का जोड़ा
रायगढ़। खेत में नाग-नागिन का जोड़ा प्रेमालाप करते दिखा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह अद्भुत दृश्य छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लैलूंगा का है. यहां रविवार को इंडेन गैस एजेंसी के सामने स्थित खेत में नाग-नागिन का जोड़ा प्रेमालाप करते हुए नजर आया.
इस नजारे को देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं लोगों ने इस दृश्य को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
नाग-नागिन का जोड़ा इस अद्भुत दृश्य को देखने वाले ग्रामीणों का कहना है कि खुले मैदान में नाग-नागिन का इस तरह साथ दिखना शुभ संकेत माना जाता है.