पानी गर्म करने वाली राॅड से महिला के दर्दनाक मौत बेटी का रो-रो कर बुरा हाल
भोपाल- ठंड के दिनों में हर कोई गर्म पानी से नहाना चाहता है लेकिन भोपाल में इलेक्ट्रिक राॅड मदद से पानी गर्म करने के दौरान एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई महिला ने राडॅ पानी में लगाई थी लेकिन उसे निकलते समय स्विच बंद करना भूल गई और करंट लगने से महिला की मौत हो गई
जानकारी के अनुसार यह घटना हनुमानगंज थाना क्षेत्र की है यहां रहने वाली सपना करंट की चपेट में आ गई जिससे हम मौत मौत हो गई पुलिस के मुताबिक सपना के पति घटना के समय काम पर गए हुए थे और बेटी स्कूल गई हुई थी सपना घर पर अकेली थी और उसने पानी गर्म करने के लिए इमर्शन रॉड लगाई हुई थी पानी जब गर्म हो गया तो सपना स्विच बंद करना भूल गई और राॅड को हाथ लगा दिया इसी दौरान उसे बिजली का तेज झटका लगा और राॅड हाथ से चिपक रह गई बेटी जब स्कूल से घर आई तो मां के दरवाजा न खोलने पर उसने इसकी जानकारी पड़ोसी में रहने वाली आंटी को दी .
जब पड़ोसियों के आवाज देने पर भी सपना ने दरवाजा नहीं खोला तो पति रितेश को जानकारी दी गई पति ने आने पर बैक डोर से जब सब अंदर गए तो देखा कि सपना पर सफर झुलसी पड़ी है और इमर्शन रात का स्विच चालू है इसके बाद तुरंत सपना को नजदीक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों निमृत घोषित कर दिया सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया अब रिपोर्ट का इंतजार किया जा सकता