
सारंगढ़ के डोमाडीह में जंगली भालू ने बुजुर्ग पर किया हमला, इलाज के लिए रायगढ़ रेफर
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़/साल्हेओना,
ग्राम डोमाडीह के 64 वर्षीय बुजुर्ग शनिवार सुबह दिशा मैदान के लिए तालाब तरफ गया हुआ था। उसी दौरान एक जंगली भालू ने हमला कर बुजुर्ग को लहूलुहान कर घायल कर दिया। घायल बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। फिलहाल उसकी स्थिति बेहतर है और खतरे से बाहर बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ थाना क्षेत्र के डोमाडीह निवासी रोहित मालाकार पिता
जयसिंह उम्र 64 वर्ष शनिवार सुबह 6 बजे दिशा मैदान के लिए तालाब तरफ गया हुआ था। इसी दौरान एक जंगली भालू अचानक सामने आकर हमला बोल दिया।
हमले में बुजुर्ग के माथा व बाएं गाल को चोट लगी। इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई और उपचार के लिए सारंगढ़ अस्पताल ले गए। स्थिति को देखते हुए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पिछले साल भी तेंदुपत्ता संग्रहण के दौरान भालू ने ग्रामीणों पर हमला किया था। इस बार भी भालू के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इधर वन विभाग की ओर से घायल बुजुर्ग के इलाज हेतु तत्कालीन सहायता राशि 3000 रुपए प्रदान किया गया है।