
सारंगढ़ अंचल को बजट में नही मिला कोई खास सौगात? उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा मे रूटिन कार्य के लिये मिला राशी, सड़को के लिये भी नही मिला कोई बड़ी सौगात,
नवीन जिला के विकास के लिये भी कोई बड़ा
फंड़ नही?
शासकीय कार्यालयो को खोलने को लेकर भी
बजट आबंटन नही?
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के लिये छत्तीसगढ़ का बजट मे कोई बड़ी सौगात नही है। मुख्यमंत्री महोद्य के सारंगढ़ आगमन पर किया गया घोषणा को भी लेकर आबंटन या स्वीकृति की जानकारी जिला प्रशासन नही दे पाया है। सारंगढ़ को स्पोर्टस काम्लेक्स और सरिया मे
100 बिस्तर के हस्पताल की सौगात मिली हुई है। किन्तु सारंगढ़-बरमकेला-सरिया मार्ग के चौड़ीकरण और उन्नयन के लिये बड़ी उम्मीद लगाया गया था वह पूरा नही हुआ। वही डोंगरीपाली में कालेज, कोसीर मे 50 बिस्तर के अस्पताल सहित मां नाथलदाई टिमरलगा को पर्यटन स्थल बनाने के मामले मे बजट शून्य रहा है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला बनने के बाद विकास को पंख लगने के लिये आसन्न बजट
को लेकर क्षेत्रवासी भी आशाभरी निगाहो से बजट की प्रतिक्षा कर रहे थे। चूंकि क्षेत्रीय सांसद
रहे श्री विष्णुदेव साय अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री है तथा वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी जिले के सरिया क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते है इस
कारण से आशा थी कि क्षेत्र के बड़े मांगो को इस बजट में शामिल किया जायेगा और बड़ी सौगाते होगी। किन्तु ऐसा कुछ भी नही हुआ और सांरगढ़-बिलाईगढ़ जिला को अभी विकसित होने के लिये काफी इंतजार करना पड़ेगा। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला मे खुलने वाले सभी शासकीय कार्यालयो को लेकर भी कोई बडी़ घोषणा नही किया गया। वही क्षेत्र की प्रमुख सड़को को लेकर कोई बड़ी सौगात स्वीकृति के लिये नही दिया गया है। बताया जा रहा है कि सारंगढ़-बरमकेला-सरिया रोड़ पर यातायात का दबाव लगातार बढ़ रहा है किन्तु इसको लेकर भी बजट मे कोई बड़ा सौगात नही दिया गया।
वही डोंगरीपाली और कोसीर मे शासकीय कालेज के स्थापना को लेकर इस बजट मे लोगो को उत्सुकता थी किन्तु वह भी काफूर हो गया। सारंगढ़ जिला मुख्यालय मे कोई ऐसा बड़ा सौगात भी नही दिया गया जिससे विष्णु का सुशासन को लेकर क्षेत्र मे उत्साह और उमंग होता। वही 26 दिसंबर को टिमरलगा में माननीय मुख्यमंत्री का आगमन पर किया गया घोषणा और 19 जनवरी को सारंगढ़ आगमन पर किया गया घोषणा को लेकर भी जिला प्रशासन अभी तक स्थिति स्पष्ट नही कर पाया है। टिमरलगा मे मुख्यमंत्री महोद्य ने घोषणा किया था कि मां नाथलदाई परिसर को पर्यटन के नक्शे मे शामिल किया जायेगा और क्षेत्र को विकसित किया जायेगा। किन्तु बजट मे इसको
लेकर कोई जिक्र नही है। वही सारंगढ़ आगमन
पर कोसीर में 50 बिस्तर के हस्पताल की घोषणा किया गया था उसका भी जिक्र नही है। इसी प्रकार से इंड्रस्टियल हब के लिये जमीन
मुहैया कराने और कुछ अन्य घोषणा सारंगढ़ आगमन पर मुख्यमंत्री महोद़्य ने किया था किन्तु आसन्न बजट में इसके बारे जिक्र नही है
जिससे ज्ञात हो रहा है कि सारंगढ़ अभी छत्तीसगढ़ सरकार के प्राथमिकता मे नही है। सिंचाई के लिये कोई बड़ी घोषणा नही? सारंगढ़ अंचल मे क्षेत्रवासियो को आय का माध्यम सिर्फ खेती है और सिंचाई के संसाधन काफी सिमित है। यहा पर भूजल से खेती का काम होता है इस कारण से क्षेत्र मे पेयजल का भी संकट गहरा जाता है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के सीमावर्ती क्षेत्र मे महानदी बहती है तथा कई छोटे नाला यहा की प्यास बुझाते है। किन्तु छत्तीसगढ़ सरकार के बजट मे सारंगढ़ अंचल में सिंचाई को लेकर कोई बड़ी सौगात
नही है।
नालंदा परिसर, जल आर्वधन योजना को लेकर संशय?
सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र मे नालंदा परिसर की स्थापना करने की मांग भी किया गया था किन्तु आसन्न बजट मे नालंदा परिसर को भी
लेकर जानकारी नही है। महानदी से पानी लाने के लिये बनी जल आर्वधन योजना को लेकर भी रिवाईस स्टीमेंट को स्वीकृति नही दिया गया है। वही क्षेत्र की सड़को को लेकर भी कोई बड़ी सौगात नही दिया गया है।