
खनिज विभाग का अनोखा कारनामा : बिना रायल्टी के परिवहन करने वाले वाहनो पर कार्यवाही करने वाले कर्मचारी को किया विभाग से बाहर?

कर्मचारी की कमी बताकर खनिज जांच चौकी
किया बंद और कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी को
कर दिया अन्य विभाग में अटैच?
अवैध खनिज परिवहन करने वालो ने खनिज
विभाग में किया हंगामा?
ठेकेदार अशोक केजड़ीवाल, गोपाल अग्रवाल
पोशाक पैलेस, सिया हेमेन्द्र ईजारदार और
हिमांशु की गाड़ी पकड़ाई,
बिना टीपी और बिना रायल्टी के रायगढ़ जा
रही है प्रतिदिन दर्जनो वाहन, खनिज अधिकारी खनन माफिया पर मेहरबान,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में सरकारी महकमा में खनिज विभाग ने ऐसा कारनामा किया जिसकी गूंज आने वाले दिनो में राजधानी में भी सुनाई देने वाली है। बिना टीपी और बिना रायल्टी के अवैध रूप से खनिज का परिवहन कर रहे
वाहनो पर खनिज जांच चौकी के द्वारा कार्यवाही किये जाने से खनिज जांच चौकी को ही बंद कर दिया गया और अवैध परिवहन पर कार्यवाही करने वाले कर्मचारी को अब खनिज शाखा से हटाकर निर्वाचन शाखा में पदस्थ करने के लिये एनओसी दे दिया है। विशेष बात यह है कि खनिज जांच चौकी को बंद करने के पीछे का तर्क कर्मचारियो की कमी बताया जा रहा है और अब पदस्थ कर्मचारी को ही निर्वाचन शाखा भेजा जा रहा है। खनिज माफियाओ के रहमो- करम पर चल रहा खनिज विभाग जिस स्तर पर अपनी साख गिराते जा रहा है उसका परिणाम आने वाले दिनो में राजधानी में होने वाली शिकायतो पर साफ तौर पर दिखेगा। दरअसल सारंगढ़-बिलाईगढ़़ जिला का खनिज विभाग के जिला खनिज अधिकारी अपने अजीबो-गरीब फैसलो के कारण से चर्चा में चल रहे है। खनिज विभाग के कुछ कर्मचारियो की गलती इतनी ही है कि सरकारी आदेश के अनुसार अवैध रूप से खनिज परिवहन करने वाले वाहनो पर गत दिनो उनके द्वारा
विधिअनुरूप कार्यवाही कर दिया गया। कुछ वाहनो मे रायल्टी नही था तो कुछ वाहनो मे टीपी नही था।

बस इसी अनियमितताओ के कारण से किया गया कार्यवाही खनिज
माफियाओ का नागवार गुजरा और जिला प्रशासन पर दबाव बनाकर पहले तो खनिज जांच चौकी को कर्मचारी की कमी दर्शाकर बंद करा दिया गया और अब खनिज विभाग के ऐसे कर्मचारी जो कि अवैध खनिज में लिप्त वाहनो का धरपकड़ करते है उनको विभाग से हटाकर निर्वाचन शाखा मे अटैच कराकर अघोषित रूप
से ईमानदार कर्मचारियो पर कार्यवाही की धमकी प्रदान कर रहे है। इस संबंध में सूत्र बताते है कि गत दिनो खनिज विभाग का एक कर्मचारी टिमरलगा के खनिज जांच चौकी में बिना रायल्टी और बिना टीपी के पार हो रहे वाहनो पर कार्यवाही कर दिया जिसके कारण से खनिज माफियाओ का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंच गया और वाहनो पर किया गया कार्यवाही पर खनिज विभाग में हंगामा कर दिया। जिसके बाद कर्मचारियो की कमी का कारण बताकर खनिज विभाग ने टिमरलगा मे स्थित खनिज जांच चौकी को ही बंद कर दिया और अब खनिज विभाग में पदस्थ एक कर्मचारी को निर्वाचन शाखा में अटैच करने का खेला कर ईमानदार
कर्मचारियो को ही टारगेट कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। सवाल यहा पर यही खड़ा हो रहा है कि यदि खनिज जांच चौकी में कार्य करने के लिये खनिज विभाग के पास कर्मचारी नही है तो खनिज जांच चौकी को बंद कर दे रहे है और फिर दो दिन बाद खनिज शाखा में कार्यरत सरकारी कर्मचारी को निवार्चन शाखा मे पदस्थ
करने का एनओसी दे रहे है। ऐसे में खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा खुद की सवालो के घेरे मे आ गये है।
टिमरलगा के खनिज जांच चौकी हुआ बंद?

बताया जा रहा है कि अवैध खनिज परिवहन करने वाले वाहनो पर खनिज जांच चौकी के द्वारा किया गया कार्यवाही के कारण से टिमरलगा-गुड़ेली में हंगामा बरपा हुआ है। खनिज माफियाओ द्वारा खनिज विभाग में दबाव बनाया गया कि अवैध खनन और परिवहन पर कार्यवाही करने वाले कर्मचारी पर कार्यवाही किया जाये और खनिज जांच चौकी को बंद कर दिया जाये। माफियाओ के दबाव के
आगे झुकते हुए पहले तो खनिज विभाग ने खनिज जांच चौकी को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया और अब ईमानदारी से कार्य करने वाले खनिज विभाग के कर्मचारियो को ही निर्वाचन शाखा में पदस्थ करा रहे है जिससे खनिज माफियाओ की मांग पूरी हो सकें। ठेकेदार अशोक केजड़ीवाल, पोशाक पैलेस गोपाल
अग्रवाल और सिया हेमेन्द्र ईजारदार व हिमांशु के गाड़ियो पर कार्यवाही
बिना टीपी के मिली दो गाड़ियां, दो में पुरानी टीपी से परिवहन टिमरलगा और गुड़ेली से अवैध लाइमस्टोन परिवहन से पूरे सिस्टम का पेट भरता है इसलिए कभी
कार्रवाई नहीं होती। बीच में कभी जांच हो गई तो जो खुलासे होते हैं, उससे पता चलता है कि कितनी बड़ी गड़बड़ी हो रही है।

टिमरलगा बैरियर में खनिज विभाग ने जांच की तो दो हाईवा में टीपी ही नहीं मिली। दो गाडिय़ों में पुरानी टीपी से गिट्टी परिवहन हो रहा था। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में लाइमस्टोन और डोलोमाइट की लूट मची हुई है। अवैध खनन और परिवहन को रोक पाने में प्रशासनिक अमला नाकाम साबित हो रहा है। गत दिनो खनिज विभाग की टीम ने टिमरलगा क्षेत्र में जांच की तो तीन हाईवा और एक ट्रेलर को लाइमस्टोन का परिवहन करते पकड़ा गया। हाईवा क्रमांक सीजी 13 एवाय 9848 सिया ईजारदार पति हेमेंद्र ईजारदार, सीजी 13 एआर 8389 अशोक केजरीवाल, सीजी 13 एक्यू 6504 हिमांशु अग्रवाल पिता नारायण अग्रवाल और ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एटी 3111 गोपाल प्रसाद अग्रवाल को जब्त किया गया। इनमें से दो वाहनों में ट्रांजिट पास था ही नहीं। वहीं दो अन्य वाहनों में पुरानी टीपी से परिवहन किया जा रहा था। गंभीर मामला पकड़ में आने के बाद खनिज विभाग ने चारों वाहनों को कलेक्टोरेट परिसर और थाना परिसर में खड़ा किया है।

एक टीपी का कई बार कर रहे उपयोग
मिली जानकारी के मुताबिक रात में वाहनों को आसानी से बिना टीपी के गिट्टी लेकर रायगढ़ भेजा जा रहा है। सारंगढ़ में भी बिना टीपी के वाहन पहुंच रहे हैं। कई क्रशर संचालक तो एक टीपी का उपयोग कई ट्रिप में कर रहे हैं। एक ही टीपी से अवैध खनिज को भेजा जा रहा है। चारों वाहनों पर कार्रवाई से साफ है कि किस
तरह का अवैध कारोबार चल रहा है।



