
राज्यपाल श्री रमेन डेका का सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला भ्रमण : एक पेड़ मां के नाम किया वृ़क्षारोपण, हितग्राहीयों को किया सामग्री वितरण
अधिकारियों की समीक्षा बैठक लिया राज्यपाल श्री डेका नें,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
राज्यपाल रमेन डेका आज सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के एक दिवसीय प्रवास पर थे। किसी भी राज्यपाल का यह जिले में प्रथम आगमन है। इस दौरान वे कलेक्टोरेट परिसर में आयोजित एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए तथा अपनी माता जी के नाम पर पौधा लगाकर और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।राज्यपाल श्री डेका ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के जिला मुख्यालय सारंगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को ट्रायसायकल, मछली व्यवसाय के लिए आईस बॉक्स सहित निक्षय प्रमाण पत्र, सहायता राशि का प्रतीकात्मक चेक आदि प्रदान किए। श्री डेका ने जिले के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इसके पश्चात् श्री डेका ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के कनकबीरा आयुष केन्द्र हॉस्पीटल का निरीक्षण भी किया ।
राज्यपाल रमेन डेका के सारंगढ़ आगमन पर दी गई सलामी पांच दशक के बाद सारंगढ़ शहर और वर्तमान सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के जिला मुख्यालय में राज्य के राज्यपाल रमेन डेका ने स्व-प्रेरणा से समय देकर जिले के नागरिकों को मिल रही सुविधाओं का आंकलन करने सोमवार को सारंगढ़ सर्किट हाउस पहुंचे, जहां कलेक्टर धर्मेश कुुमार साहू एवं पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। इसके तुरंत बाद पुलिस बल के दल द्वारा राज्यपाल को सलामी दी गई। दोपहर में राजभवन रवानगी के समय भी राज्यपाल को पुनः सलामी दी गई।
राज्यपाल रमेन डेका ने मां के नाम एक पौधारोपण किया
सारंगढ़ कलेक्ट्रेट परिसर में वन विभाग द्वारा आयोजित एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में राज्यपाल रमेन डेका ने अपनी मां स्वर्गीय श्रीमती चंपावती डेका के नाम एक पौधारोपण किया। इस अवसर पर कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, डीएफओ पुष्पलता टंडन, अपर कलेक्टर प्रकाश कुमार सर्वे उपस्थित थे। राज्यपाल ने एनक्यूएएस सर्टिफाइड स्वास्थ्य केंद्र कनकबीरा के स्वास्थ्य सेवा कार्यों का तारीफ किया राज्यपाल रमेन डेका ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के पहले एनक्यूएएस सर्टिफाइड स्वास्थ्य केंद्र कनकबीरा का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां उपस्थित मरीज से इलाज के संबंध में जानकारी लिया।
इसी क्रम में राज्यपाल ने नर्स एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं एवं जेनेरिक दवाओं के बारे में जानकारी लिया। जेनेरिक दवाओं के उपयोग एवं वितरण से राज्यपाल प्रसन्न हुए और कनकबीरा हॉस्पीटल के द्वारा की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का तारीफ किया। इस अवसर पर कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, सीएमएचओ डॉ. एफ.आर. निराला, बीएमओ डॉ. आर.एल. सिदार, डीपीएम एन.एल. इजारदार, तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी सहित कनकबीरा हॉस्पीटल के स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे। इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाया।