
रेड़ा में रिटायर्ड बैंक कर्मचारी के सूने मकान का ताला तोड़कर लगभग 1 लाख रूपये की चोरी,

85 हजार नगद और 12 हजार का सोने का
चैन किया चोरी,
सिटी कोतवाली पुलिस थाना में अज्ञात चोर के
खिलाफ अपराध पंजीबद्ध
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ सिटी कोतवाली अर्न्तगत आने वाला रेड़ा गांव मे मुख्य मार्ग पर स्थित सूने मकान में चोरो ने दरवाजा तोड़कर चोरी को अंजाम दिया है। इसमें लगभग 1 लाख रूपये के नगद और सोने के गहने को चोरी कर लिया गया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बसंत कुमार मेहर पिता हेतराम मेहर उम्र
62 साल ग्राम रेडा थाना सारंगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ का निवासी है उसने बताया कि दिनांक 20.12.2025 को वह और उसकी पत्नी दोनो करीबन दोपहर 3.00 बजे घर का ताला बंद कर अपने बाईक से अपने बेटे के पास बहु की डिलेवरी के लिये रायगढ गया था कि दिनांक 28.12.2025 को वह रायगढ से करीबन 4.00 बजे अपने घर रेडा पहुंचा और अपने घर के मेन के दरवाजा को खोलकर घर अंदर गया
तो देखा घर का समान बिखरा पडा था घर के पीछे उपर में लगे लोहे का दरवाजा को तोडकर नीचे चारो कमरे 9qका कुण्डी को तोडा है सीढी से लगे कमरे के अलमारी को तोडकर उसमें रखे नगदी रकम 85,000 रूपये एवं सोने के चैन किमती करीबन 12,000 रूपये कुल किमती 97,000 रूपये को किसी अज्ञात चोरी के द्वारा घर व अलमारी में लगे ताले को तोडकर चोरी कर ले गया है । घटना के संबंध में वह अपने पुत्र सुनील मेहर व गांव के सरपंच प्रतिनिधी जितेन्द्र पुराईन को बताया हुं । बसंत मेहर ने बताया कि वह रिटायर्ड बैक कर्मचारी है। सिटी कोतवाली पुलिस थाना सारंगढ़ ने प्रार्थी के आवेदन पत्र के अवलोकन पर अपराध धारा 331(4),305A बीएनएस का अपराध घटित होने पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर
विवेचना में लिया गया।



