
पीएम आवास योजना के लाभ से हजारों आवेदनकर्ता वंचित
सारंगढ़ टाईम्स.
प्रदेश में इस समय पीएम आवास योजना को लेकर बहुत ज्यादा चर्चाओं का दौर है। कांग्रेस के कार्यकाल में पीएम आवास रोकने का मुद्दा बहुत बड़ा बन चुका था जिसके कारण प्रदेश में जनता ने कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंका और भाजपा को मौका दिया। विष्णुदेव साय की सरकार में लगातार पीएम आवास को लेकर आरोप प्रत्योराप का दौर चल ही रहा है। ऐसे में सारंगढ़ के विषय में भी अब विपक्ष ने मुद्दा बनाना प्रारंभ कर दिया है। दरअसल भाजपा सरकार के द्वारा पीएम आवास को लेकर इस बार जिस प्रकार के नए नियमों के तहत आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है उन नियमों के कारण बहुत बड़ा वर्ग इसके लाभ से वंचित हो रहा है। वर्तमान में अपुष्ट सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में तकरीबन 850 से अधिक लोगों ने आवास योजना को लेकर आवेदन प्रस्तुत किये थे और वर्तमान नियमों के आधार पर महज 14 लोग ही पात्रता की श्रेणी में आ रहे हैं। सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में जिस प्रकार से 850 आवेदनों में महज 14 लोग पात्रता की श्रेणी में आ रहे हैं उसके कारण नगर पालिका क्षेत्र का एक बहुत बड़ा वर्ग इस महत्तवकांक्षी योजना के लाभ से वंचित रह जाएगा। बहरहाल सारंगढ़ टाईम्स इन आंकड़ों की पुष्टि नही करता लेकिन जिस प्रकार से खबरें छनकर आ रही हैं उसके कारण पीएम आवास योजना की आस लगाए नगर पालिका क्षेत्र के लोगों के लिए योजना का हितग्राही बनना अभी भी दुर के ढोल हैं।