
सारंगढ बिलाईगढ़ जिले नगरीय निकाय चुनाव मतगणना जिले के आंकडे
सारंगढ टाईम्य ब्रेकिंग…
नगरीय निकास चुनाव को लेकर आज सारंगढ बिलाईगढ़ जिले के 6 नगरीय निकायों में मतगणना चल रही है जिसमें चौकाने वाले रिजल्ट भी आ रहे हैं आईए जानते हैं कि कहां कहां पर क्या क्या स्थिति बनी हुई है।
बरमकेला-
बरमकेला में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती सत्यभामा मनोहर पटेल 385 वोटो से जीत गई है वहां पर भाजपा प्रत्याशी की बुरी तरह हार हुई है। पार्षदों के मामले में भी अभी तक 4 पार्षद भाजपा और 6 कांग्रेस से जीते हैं बाकि मतगणना जारी है।
सरिया-
सरिया में भाजपा प्रत्याशी श्री कमलेश अग्रवाल लगातार आगे हैं और भाजपा की वहां पर जीत तय है। पार्षदों के मामले में भी वहां अच्छ खासे पार्षद जीत कर आ रहे हैं।
बिलाईगढ़-
बिलाईगढ़ में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी दामोदर दुबे ने बाजी मारी है लगभग 700 वोटो से वह आगे चल रहे हैं। वहां पर भाजपा से अध्यक्ष प्रत्याशी रामनारायाण काफी पीछे है। वहां पर भाजपा पार्षदों की स्थिति अच्छी बताई जा रही है।
पवनी-
पवनी नगर पंचायत में चुनाव में भाजपा से अध्यक्ष प्रत्याशी लगभग 743 वोटों से जीत गए हैं। पार्षदों के मामले में वहां पर लगभग 11 से अधिक पार्षद अभी तक जीत चुके हैं। 3 निर्दलीय और 1 कांग्रेस को गया है बाकि में मतगणना जारी है।
सरसींवा-
सरसींवा नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशी 350 वोट से आगे चल रहे हैं और पार्षद के मामले में भी अभी तक 8 पार्षद जीत चुके हैं। मतगणना जारी है।
भटगांव-
भटगांव नगर पंचायत में भाजपा से अध्यक्ष प्रत्याशी विक्रम कुर्रे 2307 वोट से जीत गए है। लेकिन पार्षद के मामले में भाजपा की स्थिति वहां गंभीर है। मिली जानकारी के अनुसार लगभ 6 पार्षद भाजपा के आ सकते हैं। बाकि कांग्रेस 4 और निदर्लीय 4 जीते हैं।