जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ जनपद पंचायत चुनाव में मारपीट-गालीगलौच करने के मामले में सिटी कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज

सारंगढ़ जनपद पंचायत चुनाव में मारपीट-गालीगलौच करने के मामले में सिटी कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज

 सारंगढ़ जनपद पंचायत चुनाव में मारपीट-गालीगलौच करने के मामले में सिटी कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज

अजय बंजारे, शुभम् बाजपेई, चारू शर्मा, विक्कू मालाकार, राहूल बंजारे, विशाल आनंद, योगेश
सोनवानी व उनके अन्य साथी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध

जनपद सदस्यो को लेकर सारंगढ़ आ रहे भाजपा
नेताओ के साथ दानसरा में किया गया मारपीट
और गाली-गलौच,
अन्य मामले में जनपद पंचायत के सामने
गाली-गलौच और मारपीट,
दोनो की मामले मे एफआईआर दर्ज

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ जनपद पंचायत के चुनाव में भाजपाई जनपद सदस्यो को सारंगढ़ लेकर आ रहे भाजपा नेताओ के गाड़ियो को रोककर किया गया गाली- गलौच और मारपीट के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज किया है। पहला एफआईआर में 7 नामजद तथा अन्य लोगो के खिलाफ 296,126(2),191(2),324(2),351(3) बीएनएस तथा दूसरे मामले में चारू शर्मा ,विशाल आनंद एवं एक अन्य साथी के खिलाफ 296,351(2),115(2),3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

इस संबंध में सिटी कोतवाली सारंगढ़ से मिली जानकारी के अनुसार नंदकुमार साहू पिता रामचरण साहू उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम पवनी थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का रहने वाला है उन्होने बताया कि दिनांक-08.03.2025 को दोपहर लगभग 11.30 बजे सराईपाली जिला महासमुंद से ईनोवा वाहन कमांक- सीजी-04 पीवाई-3716 से जनपद पंचायत चुनाव में नव निर्वाचित जनपद सदस्यों को लेकर सारंगढ़ आ रहे थे कि दोपहर लगभग 12.15 बजे के आसपास सारंगढ़ के रहने वाले अजय बंजारे, शुभम् बाजपेई, चारू शर्मा, विक्कू मालाकार, राहूल बंजारे, विशाल आनंद, योगेश सोनवानी व उनके अन्य साथी दानसरा बेरियर के पास आकर हमारे ईनोवा कार के आगे एवं पीछे आ रही अन्य गाडियो के आगे अपनी गाड़ियो को अडाकार रोक कर नंदकुमार साहू एवं अन्य सदस्यो को गाड़ी से
गाली गलौज देते हुये जान से मारने की धमकी दिया। नंदकुमार एवं अन्य साथीयो के साथ मारपीट करते हुये ईनोवा गाड़ी में तोड फोड़ किये है। सम्पूर्ण घटना ईनोवा गाड़ी में लगे वेब कैमरा में रिकार्ड हुई है।

उक्त घटना के समय नवरंगपुर निवासी ऋषिकेश पटेल, गुडेली निवासी मनोज बसंत, सारंगढ़ निवासी आकाश ठाकुर, सालर निवासी अश्वनी बरिहा ने देखे व सुने है। सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ने प्रार्थी के आवेदन पत्र के अवलोकन पर प्रथम दृष्टीय अपराध धारा 296,126(2),191(2),324(2),351(3)BNS   का अपराध घटित होने पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर  विवेचना में लिया है। वही दूसरी घटना में भी कुछ लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।
सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र कुमार निराला निवासी सरसीवा थाना सरसीवा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ ने बताया कि वह जनपद पंचायत सारंगढ़ कार्यालय के पास खड़ा था इस समय अचानक आकर के दिनांक 08.03.2025 को दिनांक समय लगभग दोपहर 1.00 बजे को चारू शर्मा निवासी सारंगढ एवं विशाल आनंद एवं एक अन्य साथी ने अन्य कई साथियों के साथ मिलकर मारपीट किया तथा गाली गलौज किये तथा जान से मारने की धमकी दिए। सिटी कोतवाली पुलिस ने राजेन्द्र निराला के शिकायत पत्र के अवलोकन पर प्रथम दृष्टीय अपराध धारा 296,351(2),115(2),3(5) BNS   का अपराध घटित होने पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है बहरहाल दोनो मामले मे आधा दर्जन से अधिक कांग्रेस नेताओ के नाम से हुए एफआईआर के बाद सारंगढ़ की राजनिति गर्म हो गई है। तथा भाजपा और कांग्रेस दोनो ही दलो के नेताओ के द्वारा इस मामले को सोशल मिडिया में पोस्ट किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button