
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 4 घंटे से प्रसव पीड़ा से तपड़ती रही महिला, फर्श पर हुई डिलीवरी जांच के आदेश…
भटगांव. भटगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला की फर्श पर ही डिलीवरी होने के मामले को लेकर जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. कलेक्टर एस जयवर्धन में मामले की जांच हेतु टीम गठित कर दी है.
जानकारी के मुताबिक गत दिनों भटगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला को प्रसव के लिए लाया गया था. लेकिन अस्पताल में डॉक्टर, नर्स मौजूद नहीं थे. वह चार घंटे तक प्रसव पीड़ा से तड़पती रही और आखिरकार फर्श पर ही उसकी डिलीवरी हो गई थी. बाद में पहुंची महिला चिकित्सक ने प्रसूता का इलाज किया था. मामला सामने आने के बाद कलेक्टर ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है. इसके अध्यक्ष एसडीएम भैयाथान सागर सिंह व सदस्य सीएमएचओ डॉ. कपिल देव पैकरा तथा बीएमओ डॉ. राकेश सिंह होंगे.
जांच समिति को निर्देश दिया गया है कि तथ्यों की बिंदुवार जांच कर स्पष्ट अभिमत के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत करें. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब भटगांव अस्पताल में इस तरह की लापरवाही हुई हो. डॉक्टर और स्टाफ का समय पर न पहुंचना आम बात बन चुका है.