जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला पंचायत : भाजपा की बैठक में नही पहुंचे 3 डीडीसी? पर्यवेक्षक ने बैठक टाली, फिर से आयोजित होगा बैठक,

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला पंचायत : भाजपा की बैठक में नही पहुंचे 3 डीडीसी? पर्यवेक्षक ने बैठक टाली, फिर से आयोजित होगा बैठक,

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला पंचायत : भाजपा की बैठक में नही पहुंचे 3 डीडीसी? पर्यवेक्षक ने बैठक टाली, फिर से आयोजित होगा बैठक,

अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिये रायशुमारी होनी
थी बैठक में?
जिला पंचायत के 14 सदस्यो मे 11 सदस्य
भाजपाई समर्थित,
बैठक में पहुंचे मात्र 8 सदस्य, आखिर कहा गये
3 डीडीसी?

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला पंचायत के भाजपा समर्थित सदस्यो के बैठक मे तीन सदस्यो के नही आने की जानकारी छनकर सामने आ रही है जिसके कारण से अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के लिये होने वाली रायशुमारी को पर्यवेक्षक के द्वारा स्थगित कर दिया गया है। यह बैठक आज या कल फिर से आयोजित होगा। लेकिन सवाल यही उठ रहा है कि आखिर तीन जिला पंचायत सदस्य है कहा? पर्यवेक्षक की बैठक में तीनो सदस्य क्यो नही पहुंचे तथा कहा गायब है? या अध्यक्ष पद के कोई दावेदार इन तीनो को अपने साथ तो नही रखा है? ऐसे कई सवाल से जिला पंचायत में भी बड़ा खेला होने की संभावना जताया जा रहा है।

इस संबंध मे सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव 11 फरवरी को होना है। 14 सदस्यीय जिला पंचायत मे 11 सदस्य भाजपा के समर्थित है। भाजपा के द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक उमेश अग्रवाल आज टिमरलगा के एक होटल मे इन जिला पंचायत के सदस्यो का बैठक आयोजित कर जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिये रायशुमारी करने वाले थे किन्तु निर्धारित समय के बाद भी 11 में से मात्र 8 जिला पंचायत सदस्य ही उपस्थित हुए जिससे पर्यवेक्षक भी
हैरान हो गये तथा सभी सदस्यो की उपस्थिति नही होने के कारण से बैठक को स्थगित कर दिया गया। वही तीनो जिला पंचायत सदस्यो को मोबाईल पर सूचना देने बाद भी बैठक मे उपस्थित नही होने से कई सवाल खड़े हो रहे है। इस संबंध मे सूत्र बताते है कि जिला पंचायत के भाजपा समर्थित सदस्यो को अध्यक्ष का एक दावेदार के द्वारा अपने संरक्षण मे रखा गया है तथा उनके ईशारे पर ही आज की बैठक मे उक्त सदस्यगण नही पहुंचे है। जिसके कारण से भाजपा का जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के लिये होने वाला रायशुमारी बैठक टल गया।बताया जा रहा है कि आज बैठक के पश्चात पर्यवेक्षक अपने साथ सभी जिला पंचायत सदस्यो को मतदान दिवस तक ले जाने वाले थे किन्तु तीन सदस्यो के उपस्थित नही होने के कारण से बैठक ही स्थगित कर दिया गया। क्या यहा भी हो सकता है खेला?

बताया जा रहा है कि जनपद पंचायत सारंगढ़ में 14 जनपद सदस्य होने के बाद भी जिस तरह से जीता हुआ जनपद पंचायत के अध्यक्ष- उपाध्यक्ष की सीट को भाजपा ने बगावत के बाद खो दिया वैसा ही जिला पंचायत मे भी समीकरण बनने के आसार है। 14 सदस्यीय जिला पंचायत में 11 सदस्य भाजपा समर्थित सदस्य है और 2 सदस्य कांग्रेस समर्थित है तथा 1 सदस्य बसपा समर्थित है। ऐसे मे यहा पर भाजपा का जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनना तय है किन्तु जिस प्रकार से यहा पर आज भाजपा समर्थित 3 सदस्य बैठक में गैरहाजिर रहे उससे प्रतीत हो रहा है कि यहा पर भी बड़ा खेला तो होने की संभावना तो नही है। कही कांग्रेस और बसपा के साथ मिलकर भाजपा के कुछ सदस्य अलग लॉबी बनाने के फिराक मे तो नही है? कई ऐसे सवाल है जिसके जवाब से ही जिला पंचायत का भविष्य तय होगा। बिलाईगढ़, सारंगढ़ और बरमकेला क्षेत्र के 1- 1 डीडीसी बताया जा रहा है कि जिला पंचायत मे जीते हुए भाजपा समर्थित सदस्यो में 11 मे से तीन सदस्य आज की बैठक से नदारद थे उसमे से बिलाईगढ़ क्षेत्र के एक जिला पंचायत सदस्य, सारंगढ़ क्षेत्र के एक जिला पंचायत सदस्य और बरमकेला क्षेत्र के एक जिला पंचायत सदस्य शामिल है। ऐसे मे अध्यक्ष और उपाध्क्ष चयन का समीकरण काफी उलझ गया है और भाजपा को मजबूत होमवर्क करके जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष में अपने उम्मीदवार का चयन करना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
19:42