
सारंगढ़ में एसीबी और ईओडब्लू का छापा, निलंबित डीएफओ अशोक पटेल के रिश्तेदार के घर में हुई छापेमारी?
सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक हुई कार्यवाही,
भारी मात्रा में जमीन की रजिस्ट्री पेपर्स किया
गया बरामद,
निलंबित डीएफओ अशोक पटेल का ससुराल है
सारंगढ़,
रायपुर रोड़ स्थित एक मकान में हुई कार्यवाही,
ससुर और साले के नाम पर 500 से अधिक
जमीन के रजिस्ट्री पेपर्स मिलने की खबर?
बरमकेला और सारंगढ़ क्षेत्र में व्यापक पैमाने
पर जमीन की खरीदी?
सारंगढ़,
सुकुमा में पदस्थ रहे निलंबित डीएफओ अशोक पटेल के रायगढ़ शहर के कृष्णा वाटिका कॉलोनी और पुसौर के पास पैतृक ग्राम झालमुडा़ में एसीबी और ईओडब्लू की छापामार कार्यवाही आज सारंगढ़ में हुई है। सुबह 6 बजे से ही सारंगढ़ शहर स्थित रायपुर रोड़ में निलंबित डीएफओ अशोक पटेल के सुसराल में एसीबी और ईओडब्लू की टीम पहुंची थी तथा उनके सुसराल मे छानबीन किया है। सूत्रो की माने तो डीएफओ अशोक पटेल के सुसर और साले के नाम पर व्यापक पैमाने पर बेनामी संपत्ति के राजिस्ट्री पेपर मिलने की खबर है। साथ ही व्यापक मात्रा मे नगद राशी तथा सोने चांदी के आभूषण मिलने की जानकारी छनकर सामने आ रही है। हालांकि स्थानीय प्रशासन के पास इस छापामार कार्यवाही से संबंधित कोई जानकारी नही है। वही देरशाम तक इस कार्यवाही को पूर्ण कर एसीबी और ईओडब्लू की टीम वापस चली गई।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में रविवार को अवकाश के दिन एंटी करप्शन ब्यूरो और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ के तीन अधिकारियों के 15 ठिकानों पर छापा मारा। जिसमे सुकमा, रायगढ़, बीजापुर, समेत कई जिलों में कार्रवाई जारी है। जिसमे सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का सारंगढ़ भी शामिल है। इस कार्रवाई से भ्रष्ट अफसरों में हड़कंप मच गया। एसीबी और ईओडब्लू की जानकारी के अनुसार, जिन अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी की गई उसमें सुकमा में पदस्थ श्याम सुंदर सिंह चौहान समग्र शिक्षा विभाग, सुकमा के तत्कालीन डीएफओ अशोक कुमार पटेल और आदिवासी विकास विभाग में उपायुक्त आनंद जी सिंह है। उक्त अधिकारियो मे डीएफओ अशोक पटेल के सुकुमा में स्थित सरकारी निवास के अलावा टीम ने सुकमा, छिंदगढ़, रायगढ़, पुसौर, सारंगढ़, बीजापुर, जगदलपुर, गीदम, कोंटा और दंतेवाड़ा में छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि अब तक की जांच में करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त की गई है, जिसमें लाखों रुपये नकद बरामद किया गया है साथ ही बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के गहने बरामद किया गया है। वही सैकड़ो जमीन के दस्तावेज और कई महंगी जमीनों के कागजात तथा बैंकों के लेनदेन भी बरामद किया गया है। संदिग्ध बैंक ट्रांजैक्शन की जांच जारी है।
सारंगढ़ और बरमकेला मे सैकड़ो एकड़ जमीन?
बताया जा रहा है कि सुकुमा के निलंबित डीएफओ का सुसराल सारंगढ़ है तथा भ्रष्ट्राचार का काफी पैसा यहा पर खपाया गया है। सूत्रो की माने तो डीएफओ का कालाधन से सारंगढ़ और बरमकेला में सैकड़ो एकड़ जमीन खरीदी किया गया है। साथ ही बड़े पैमाने पर सोने-चांदी के आभूषण के साथ नगद भी बरामद होने की खबर है। सूत्र बता रहे है कि निलंबित डीएफओ अशोक कुमार पटेल (आईएफएस) के सुसर और साले के नाम पर करोड़ो रूपये के जमीन राजिस्ट्री के कागताज एसीबी और ईओडब्लू ने बरामद किया है। जांच खत्म होने के बाद इसका पूरा खुलासा किया जायेगा। रायगढ़ में कृष्णा वाटिका और पुसौर के झालमुड़ा मे छापा सुकमा से सस्पेंडेड डीएफओ अशोक पटेल के घर में छापेमारी हुई है।
रायगढ़ शहर के कृष्णा वाटिका कॉलोनी और पुसौर के पास पैतृक ग्राम झालमुडा़ में भी कार्रवाई चल रही है। सुकमा के ऑफिस में भी छापेमारी की गई है। सुबह 6 बजे से एसीबी और ईओडब्ल्यू के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं। कॉलोनी के आस-पास पुलिस बल तैनात किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह 6 बजे से ही सुकमा जिले के निलंबित डीएफओ अशोक कुमार पटेल के रायगढ़ के कृष्णा वाटिका कालोनी के अलावा उनके पैतृक गांव झारमुड़ा में एसीबी और ईओडब्लू की टीम छापामार कार्रवाई करते हुए जांच में जुटी हुई है। कालोनी के पासपास पुलिस बल तैनात है। आपको बता दें कि सुमका जिले में पदस्थ रहे डीएफओ अशोक कुमार पटेल को तेंदुपत्ता विरतण राशि में 6 करोड़ रूपये की गड़बड़ी पाये जाने के बाद निलंबित किया गया है। रविवार की निलंबित डीएफओ अशोक कुमार के सुकमा स्थित उनके आफिस में भी छापा पड़ा है।