
बरमकेला के सहकारी बैंक की शाखा में एटीएम की सुविधा नहीं, नगद के लिए काटना पड़ रहा चक्कर
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/साल्हेओना,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के विकासखंड बरमकेला के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 11 सहकारी समितियों से जुड़े हजारों किसान छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्या. (अपेक्स बैंक) शाखा बरमकेला की लापरवाही के कारण भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।बैंक द्वारा किसानों को उनके खातों का एटीएम कार्ड अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया है, जिससे वे नगद निकासी के लिए हर दिन बैंक के चक्कर लगाने को मजबूर हैं।
किसानों का कहना है कि प्रबंधन की अनदेखी के कारण किसानों की बेबसी बढ़ रही है और किसानों की समस्याओं से निजात दिलाने कोई सामने नहीं आ रहा है। ऐसे में अपनी मेहनत की कमाई निकालने के लिए किसानों को सुबह से शाम तक बैंक के बाहर लाइन में लगना पड़ता है। बैंक प्रबंधन की मनमानी के चलते कई किसानों को बिना पैसे के लौटना पड़ रहा है। शाखा प्रबंधक अरविंद शुक्ला से
सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन नहीं हो सका। टोकन सिस्टम के नाम पर किसानों को घंटों इंतजार कराया जाता है, लेकिन बावजूद इसके उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा। बैंक के अधिकारी और कर्मचारी इस गंभीर समस्या पर चुप्पी साधे हुए हैं, जिससे किसानों में भारी आक्रोश है।
एटीएम कार्ड नहीं, नगद निकासी में भी दिक्कत
किसानों को नगद निकासी के लिए बैंक पर निर्भर रहना पड़ रहा है, क्योंकि बैंक ने अब तक उनके खातों के एटीएम कार्ड जारी नहीं किए हैं। डिजिटल सुविधाओं से वंचित किसान, खेती-किसानी के जरूरी काम छोड़कर रोजाना बैंक आने को मजबूर हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों के लिए यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है क्योंकि हर बार बैंक तक आना-जान भी उनके लिए एक खर्चीला और समय लेने वाला काम है।
किसानों की मांग – जल्द मिले एटीएम कार्ड
बरमकेला क्षेत्र के किसानों ने अपेक्स बैंक प्रबंधन से जल्द से जल्द एटीएम कार्ड उपलब्ध कराने और नगद निकासी की प्रक्रिया को आसान बनाने की मांग की है। यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो किसान बड़ा विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं। बैंक प्रबंधन को चाहिए कि वह किसानों की परेशानी को गंभीरता से ले और जल्द से जल्द इस समस्या का हल निकाले।