
बिग ब्रेकिंग……….
सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगडे के पति गणपत जांगडे को मिली हार
जनपद पंचायत बटाउपाली अ, उच्च्भिट्ठी, मुडवाभांठा, सिलियारी, रींवापार से थे प्रत्याशी
जनपद चुनाव में बड़ा उटलफेर देखने को मिला यहां पर सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगडे के पति गणपत जांगडे को हेमा विश्वनाथ बसंत के हांथो हार का सामना करना पड़ा है। जनपद पंचायत बटाउपाली अ, उच्च्भिट्ठी, मुडवाभांठा, सिलियारी, रींवापार से गणपत जांगडे प्रत्याशी थे। यह अप्रत्याशित परिणाम के रूप में जनता के सामने आया है। जनपद चुनाव में विधायक पति के हार की चर्चा बडे जोरों के साथ क्षेत्र में फैल रही है। नजदीकी प्रतिद्वदी श्रीमती हेमा विश्वनाथ बसंत ने 258 वोटो सें गणपत जांगडे को पटखनी दी।