जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ जिला पंचायत सदस्य चुनाव : क्षेत्र क्रमांक-9 में अरूण मालाकार और संजय भूषण पांड़े के बीच कांटे का मुकाबला के आसार!

सारंगढ़ जिला पंचायत सदस्य चुनाव : क्षेत्र क्रमांक-9 में अरूण मालाकार और संजय भूषण पांड़े के बीच कांटे का मुकाबला के आसार!

सारंगढ़ जिला पंचायत सदस्य चुनाव : क्षेत्र क्रमांक-9 में अरूण मालाकार और संजय भूषण पांड़े के बीच कांटे का मुकाबला के आसार!

 

जमीनी नेता और जमीन कारोबारी के बीच मुकाबला?
कांग्रेस ने अरूण मालाकार को समर्थित उम्मीदवार बनाया,
संजय भूषण पांड़े भाजपा समर्थित उम्मीदवार,
35368 मतदाता करेगें 6 उम्मीदवारो के भाग्य का फैसला,
31 ग्राम पंचायत को सम्मलित करके बना है जिला पंचायत क्षेत्र क्र.9
भाजपा और कांग्रेस नेताओ को जमावड़ा क्षेत्र क्र.9 में,

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गर्माहट पूरे उफान की ओर अग्रसर है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला बनने के बाद नवीन गठन किया गया सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिला पंचायत में कुल 14 सीट निर्धारित किया गया है जिसमे से सारंगढ़ विकासखंड़ में 5 जिला पंचायत सीट बनाई गई है। इसमे से जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-9 में 31 ग्राम पंचायत आ रही है और 35 हजार

मतदाताओ को समेटे यह जिला पंचायत सीट दो प्रमुख प्रतिद्धंदी के मैदान मे उतरने के कारण से चर्चा मे है। यहा पर कांग्रेस ने अजेय योद्धा और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरूण मालाकार को मैदान मे उतारा है तो दूसरी ओर भाजपा ने पूर्व जनपद अध्यक्ष रहे संजय भूषण पांड़े को मैदान में उतारा है। इस कारण से पूरा चुनाव दिलचस्प हो गया है। यहा 23 फरवरी को अंतिम चरण में मतदान होना है। दोनो ही उम्मीदवारो के लिये शहरी नेताओ ने मोर्चा सम्हाल लिया है इस कारण से यह चुनाव अंचल मे चर्चा को केन्द्र बना हुआ है। सारंगढ़ को वैसे तो कांग्रेस का गढ़ माना जाता है और गत तीन बार जनपद पंचायत मे कांग्रेस का एकतरफा कब्जा रहने के कारण से ग्रामीण सरकार में कांग्रेस यहा पर सदा मजबूत रही है। विधानसभा में कांग्रेस का शानदार प्रदर्शन और लगातार दूसरी बार कांग्रेस के विधायक जीतना तथा लोकसभा मे ग्रामीण क्षेत्र मे कांग्रेस का बढ़त में रहना यह कुछ कारण है जिससे जिला पंचायत सदस्य के चुनाव मे अरूण मालाकार के पक्ष मे तटस्थ प्रेक्षक बता रहे है वही प्रदेश मे भाजपा की लहर तथा प्रदेश में सत्ता पर काबिज रहे कांग्रेस के सत्ता तथा अरूण मालाकार के खिलाफ एंटी एंकबेंसी का होना तथा पूर्व जनपद पंचायत के अध्यक्ष संजय भूषण पांड़े को चुनावी मैदान मे उतार कर मजबूत उम्मीदवार को सामने रखना भाजपा के पक्ष की ओर ईशारा कर रहे है। 31 ग्राम पंचायत के लगभग 35 हजार मतदाताओ को समेटे जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक-9 में मामला सिर्फ जिला पंचायत के सदस्य का नही है। यहा पर मामला इस क्षेत्र से चुनाव जीतने पर जिला पंचायत के अध्यक्ष बनने का है इस कारण से साम-दाम-दंड़ और भेद के साथ यहा का चुनाव होने वाला है। कांग्रेस ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरूण मालाकार को चुनावी मैदान मे उतारा है उनके पक्ष मे अरूण के सर्मथक कहते है कि हर गांव मे उनकी व्यक्तिगत पहचान है तथा हर वर्ग के सुख-दुख में अरूण मालाकार सदैव खड़े हुए है और सक्रियता के साथ व्यापक जनसपंर्क निरंतर करते है। वही भाजपा समर्थित उम्मीदवार संजय भूषण पांड़ के पक्ष मे भाजपा के नेता कहते है कि पूर्व में जनपद पंचायत के अध्यक्ष रहने के कारण से क्षेत्र मे उनकी पहचान है। साथ ही प्रदेश मे भाजपा की लहर होने के कारण से उनको फायदा मिल सकता है। वही दोनो ही उम्मीदवारो के नेगेटिव की बात करे तो अरूण मालाकार के सत्तासीन के समय उनके कुछ साथियो का व्यवहार क्षेत्रवासियो के समक्ष अच्छा नही रहा जिसके कारण से उनको मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है वही भाजपा समर्थित उम्मीदवार के बारे मे नेगेटिव बिन्दु में बात सामने आ रही है कि 10 वर्षो से राजनिति से दूर रहे है और बड़े लोगो के वर्ग से आते है। साथ ही पहली बार कई गांव को देखे है। वही संपन्नता की बात कही जाये तो भाजपा उम्मीदवारो के पक्ष मे बड़े व्यवसायी धन-सपंदा का बैग लेकर चल रहे है और चुनावी संसाधन मे आगे है। वही कांग्रेस उम्मीदवार ने अभी इस मामले मे अपने पत्ते नही खोले है। इस कारण से दोनो ही उम्मीदवार अलग-अलग बिन्दु पर

मजबूती के साथ मैदान मे उतरे हुए है। अरूण मालाकार विशुद्ध रूप से राजनितिज्ञ है तथा गत तीन चुनाव मे जनपद पंचायत में कांग्रेस के लिये लीडरशिप करते आ रहे है वही संजय भूषण पांड़े जमीन कारोबार से जुड़े हुए है तथा सारंगढ़ के बड़े व्यापारिक वर्ग में उनकी खासी पकड़ है। आरोप यह भी लग रहा है कि भाजपा की प्रदेश मे सत्ता आने के बाद ही भाजपा के आयोजनो में संजय भूषण पांड़े आना-जाना शुरू किये है नही तो विपक्ष के पांच साल तक संजय भूषण पांड़े भाजपा से पर्याप्त दूरी बनाकर रखे
थे। ऐसे में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-9 का चुनाव मे आसार इस बात के लगाये जा रहे है कि संघर्ष रोचक होगा।

6 उम्मीदवारो के बीच हो रहा है

मुकाबला
सारंगढ़ विकासखंड़ के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-9 के चुनाव मे कुल 6 उम्मीदवार मैदान में है जिसमे से अरूण मालाकार – दो पत्ती छाप, बसंती जायसवाल – उगता सूरज छाप, वासु हेमंत – पतंग छाप, पद्मलोचन सिदार – छाता छाप, रामलाल चौहान – गाड़ी छाप और संजय भूषण पांड़े – फावड़ा और बेलचा छाप पर चुनावी मैदान में है। कुल 31 ग्राम पंचायत के 35368 मतदाता अपने जिला पंचायत क्षेत्र से सदस्य हेतु 23 फरवरी को मतदान करेगें। अनुमान है कि लगभग 90 फीसदी मतदान हो सकता है। 31 ग्राम पंचायत है जिला पंचायत क्षेत्र क्र.9 में

निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9 के लिए अनारक्षित मुक्त पद हेतु संबंधित 31 ग्राम पंचायत में टाडीपार, डोमाडीह (ब), खजरी, पहन्दा, पठारीपाली (देवगांव), केडार, अमलडीहा, भंडीसार, गंजाईभौना, सहसपानी, खर्री छोटे, रापागुला, भंवरपुर, चंवरपुर, दानसरा, बोईरडीह, बटाउपाली (ब), बैगीनडीह, सालर, अमलीपाली (ब), रामटेक, अचानकपाली, कनकबीरा, सराईपाली, खम्हारपाली, घठोरा, दबगांव, अमेठी, मुड़पार छोटे, लीमगांव, खोखसीपाली शामिल है। वनांचल क्षेत्र विकास से कोसो दूर, अब चर्चा में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-9 मे दोनो की राजनितिक दल ने अपने समर्थित उम्मीदवारो के रूप मे चर्चित चेहरो को मैदान मे खड़ा किया है। किन्तु दोनो ही उम्मीदवार शहर मे रहते है तथा शहरी आबोहवा मे सक्रियता दिखाते है। रहने को दोनो ही उम्मीदवार का मतदाता सूची मे नाम ग्रामीण अंचल मे जुड़ा हुआ
है किन्तु अरूण मालाकार बावाकुटी में निवास करते है तो संजयभूषण पांड़े बड़े मठ पारा मे निवास करते है। लेकिन दोनो ही उम्मीदवार आरक्षण के कारण से अनारक्षित हुआ सीट क्षेत्र क्रमांक-9 को अपना कर्मभूमि बनाने के लिये निकल पड़े है। जिला पंचायत क्षेत्र क्र.-9 गोमर्डा अभ्यारण्य से लगा हुआ है तथा यहा पर कई गांव अभ्यारण्य के सीमा के अंदर आते है। वनांचल क्षेत्र के नाम से जाना जाने वाला इस सीट के लिये शहरी नेताओ के बीच की लड़ाई में अभी वनांचल क्षेत्र का विकास का मुद्दा हावी है। संजय को ओ.पी. का जादू का भरोसा तो अरूण को अपने सक्रियता का भरोसा? इस क्षेत्र से चुनावी मैदान मे उतरे दोनो दिग्गज अपने जीत के लिये आश्वस्त नजर आ रहे है। भाजपा समर्थित उम्मीदवार संजय भूषण पांड़े को क्षेत्र मे ओ.पी. का जादू पर भरोसा रखे हुए है। उनको उम्मीद है कि विकास के नाम पर त्रिपल इंजन की सरकार के लिये उनको जनता चुनेगी वही अरूण मालाकार को अपने सक्रियता और लोगो के सुख-दुख मे सदैव खड़े रहने और सारंगढ़ को जिला बनाने मे मुख्य योगदान देने के बिन्दुओ पर भरोसा है कि हमेशा की तरह ग्रामीण जनता की पहली पसंद वे बनेगें। शहरी नेताओ के मैदान मे उतरने से दोनो ही दलो के शहरी नेताओ के साथ-साथ अंचल के प्रमुख नेता भी इस जिला पंचायत सीट पर गांव-गांव का दौरा कर रहे है जिसके कारण से मतदाता खामोशी से दोनो ही उम्मीदवारो के सर्मथको की सिर्फ बात अभी सुन रहे है अपने ओर से कोई मजबूत संकेत नही दे रहे है इस कारण से इस सीट की चर्चा और माहौल क्या है? के सवालो से अभी सारंगढ़ अंचल गर्म है।

व्यवसायियो ने सम्हाला संजय का कमान तो युवाओ ने सम्हाला अरूण का रथ? जिला पंचायत क्षेत्र क्र.9 के चुनाव मे भाजपा उम्मीदवार संजय भूषण पांड़े के चुनाव की कमान को विशुद्ध रूप से व्यवसायी रहे कुछ चेहरो ने सम्हाल रखा है। मैनेजमेंट के मामले में अभी भाजपा समर्थित उम्मीदवार आगे है तथा साधन और संपन्नता को चुनावी लाभ के हिसाब से आगे लगातार रखे हुए है। किन्तु व्यवसायियो के द्वारा चुनावी कमान सम्हालने के कारण से भाजपा के दिग्गजो ने दूरी बना लिया है जिसके संगठन की ताकत है और पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओ का बड़ा अनुभव है। वही कांग्रेस मे युवाओ ने कमान सम्हाला हुआ है। यहा पर मैनेजमेंट में कुछ कमी दिख रही और साधन के मामले मे थोड़े पीछे दिख रहे है। किन्तु लोगो के साथ जीवंत संपर्क और कांग्रेस का मजबूत संगठन और नेटवर्क के साथ युवाओ की टीम अरूण का रथ सम्हाले हुए है। कुछ खास साथियो के क्रियाकलाप से माहौल खिलाफ बन रहा है देखना है कि उसको किस प्रकार से कव्हर करते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button