चुनावी खबरजिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़बिलाईगढ़

युवराज शरण सिंह के डोर टु डोर जन सम्पर्क क़ो जनता का मिल रहा आर्शीवाद…..कल होगा भाग्य का फैसला…..

युवराज शरण सिंह के डोर टु डोर जन सम्पर्क को जनता का मिल रहा आर्शीवाद.....कल होगा भाग्य का फैसला.....

युवराज शरण सिंह के डोर टु डोर जन सम्पर्क को जनता का मिल रहा आर्शीवाद…..कल होगा भाग्य का फैसला…..

सारंगढ टाईम्स/बिलाईगढ़
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 से भाजपा अधिकृत प्रत्याशी युवराज शरण सिंह ने अपने चुनाव प्रचार के दौरा लगातार गांव गांव का दौरा किया है। कोई भी ऐसा क्षेत्र नही बचा है जहां पर उन्होने दौरा नही किया हो। चुनाव प्रचार का दौर भले ही थम गया हो लेकिन डोर टु डोर जनता आर्शीवाद लेने का क्रम जारी है। 20 तारीख को इस क्षेत्र में चुनाव है ऐसे में सभी प्रत्याशी लगातार जनता का आर्शीवाद लेने के लिए उनके घर तक दस्तक दे रहे हैं। खुरसूला, भण्डोरा, रमतला, घोघरा, दुरूग, पण्डरीपानी, बांसउरकुली, देवरबोड, छुईहा, गेडापाली, खुरदरहा, धनसीर, धौराभांठा सु, सूरगुली, बघमल्ला, तेंदुदरहा, पिरदा, चारपाली, बंेगपाली, पिपरभवना ग, बोडा, खैरझिठी, टेंगनाकछार, सुतीउरकुली, सलिहा, परसापाली, गारडीह सहित कुल 27 गांवों वाले इस क्षेत्र में बिलाईगढ़ महल के युवराज शरण सिंह के प्रचार प्रसार की धमक रही है। जिस अंदाज में उन्होने प्रचार किया वह काबिलेतारिफ है। कल होने वाले चुनाव के बारे में युवराज शरण सिंह से जब चर्चा की गई तो उन्होने कहा कि कल होने वाले चुनाव के लिए मैं क्षेत्र के मतदाताओं से विनम्र अपील करता हुं कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। पहले मतदान फिर जलपान के कहावत को चरितार्थ करंे और अपने क्षेत्र में विकासावादी सरकार बनाईए। गौर करने योग्य बात है कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के 14 जिला पंचायतों में तीन चरण में चुनाव होने हैं पहले चरण में 4 सीटों पर चुनाव हो चुके हैं जिसमें सभी सीटों पर भाजपा अधिकृत प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। युवराज शरण सिंह को लेकर वोटरों के मन में भी मजबुत मानसिकता बना चुके हैं। चुनाव प्रचार थमने से पहले अपने पुरे सहयोगियों के साथ युवराज शरण सिंह ने लगभग सभी गांवों का दौरा कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button