
बिलासपुर के स्टेशन में उतरते ही महिला की मौत…

बिलासपुर। रेलवे स्टेशन में ट्रेन पहुंचने के बाद जैसे ही महिला यात्री को उतारा गया, वैसे ही उसकी मौत हो गई। जीआरपी ने पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजन के सुपुर्द कर दिया है। जानकारी के अनुसार महुआ बलरामपुर निवासी 35 वर्षीय संगीता बरवा अपने पति रामधारी कुरें के साथ बीमारी का उपचार कराने के लिए मुम्बई गई हुई थी। मुम्बई ने महिला का उपचार करने के बाद उन्हें वापस कर दिया था।
इस दौरान महिला का पति रामधारी कुरें कार पेंटर का काम कर रहा था। अपनी पत्नी का उपचार कराने के बाद रामधारी कुरें छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुम्बई-हावड़ा मेल से वापस बिलासपुर जनरल कोच में सफर कर रहा था। ट्रेन के भाटापारा स्टेशन पहुंचने के बाद रामधारी ने अपनी पत्नी को समोसा खिलाया, जिसके बाद वे सो गई। रामधारी ने कई बार अपनी पत्नी को आवाज लगाई, लेकिन वे नहीं उठ सकीं।
इस दौरान उनकी सांस चल रही थी। वहीं जानकारी मिलते ही जीआरपी और डॉक्टरों की टीम स्टेशन पर मौजूद थी। ट्रेन के बिलासपुर स्टेशन पहुंचते ही महिला को जैसे ही उतारा गया, उनकी मौत हो गई। डॉक्टर ने भी जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। रविवार को मृतका का शव पंचनामा और पोस्टमार्टम कार्रवाई करने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजन को सीप मर्ग कायम कर लिया गया।



