
सारंगढ़ : रायपुर रोड़ मे घोघरा नाला के पास 10 से अधिक गायों की रहस्यमय मौत!
घोघरा नाला के क्षेत्र में विचरण कर रहे गाय असमय समाये काल के गाल में?
अशोका पब्लिक स्कूल के पास की घटना,
गाय की मौत मे साजिश की आ रही है बू?
अंतिम संस्कार के बिना कुछ गाय का शव गायब?
गौ-माता समिति के सदस्यो ने पुलिस से कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ के रायपुर रोड़ में शहरी सीमा से लगे हुए क्षेत्र में अशोका पब्लिक स्कूल के पास घोघरा नाला क्षेत्र में विचरण करने वाले 10 से अधिक गाय की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि और अधिक संख्या मे गायो की मृत्यु हुई है। जानकारी मिल रही है कि गायो की मृत्यु जहर सेवन के कारण से हुई है। वही इसके पीछे बड़ी साजिश की बू आ रही है
क्योकि गाय का शव मौके स्थल से गायब कर दिया गया है उनका अंतिम संस्कार भी नही किया गया है। ऐसे मे गौ-मांस की भी तस्करी की आशंका से इंकार नही किया जा सकता है। गौ-माता समिति के सदस्यो ने सारंगढ़ पुलिस से ज्ञापन सौप कर दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीते दो दिन में रायपुर रोड़ मे अशोका पब्लिक स्कूल और आजाद पेट्रोल पंप और हाईवे ढ़ाबा के पास लगभग 500 मीटर के दायरे में घोघरा नाला के किनारे गायो का शव मिलने की सूचना गौ माता समिति को मिला जहा पर अवलोकन करने पर लगभग 10 गायो को वहा पर मृत पाया गया। वही आसपास में और भी गाय की मृत्यु हो चुकी है ऐसे मे इसको बड़ी साजिश मानते हुए गौ माता समिति के सदस्यो ने सिटी कोतवाली पुलिस मे आवेदन देकर कार्यवाही की मांग किया है। गौ माता समिति के सदस्यो का मानना है कि गायो की मौत के पीछे कोई बड़ी साजिश दिख रही है, पशु चिकित्सा विभाग के सूत्र बताते है कि गायो की मौत के पीछे जहर सेवन का मामला सामने आ रहा है। ऐसे मे गायो की मौत संवेदनशील मामला बन गया है। इस मामले मे शिकायत आने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर आसपास के लोगो से पूछताछ करना
प्रारंभ कर दिया है वही गौ माता समिति के सदस्यो की माने तो कई गाय और मृत थे जिनका शरीर को मौके से कही ले जाया गया है। उन्होने आशंका जताई कि यह पूर्ण रूप से गौ अंगो के तस्करी का मामला हो सकता है। एकाएक 10 गायो की जहर खुरानी से मौत से गौ प्रेमियो मे भी काफी आक्रोश है तथा इस मामले को लेकर दोषियो पर कड़ी कार्यवाही की उम्मीद जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि 1 अप्रैल को लगभग 8 गायो की मौत की सूचना मिली थी तथा 2 अप्रैल को 2 गाय फिर से मौत के मुंह मे समा गये जिससे आशंका जताया जा रहा है कि कोई अर्न्तराज्यीय गिरोह गाय के अंगो की तस्करी करने मे सक्रिय है। मृत गाय का शरीर को भी वहा से गायब कर दिया जा रहा है जिससे गौ अंग तस्करी की संभावना बलवती हो रही है।