
कैरियर पाईंट नेशनल स्कूल भटगांव के कैशियर ने किया 60 हजार रूपये का हेराफेरी!
कैशियर जयंती जोल्हे के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध
संचालक नरेश चौहान ने किया भटगांव पुलिस थाना मे शिकायत,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के भटगांव मे संचालित निजी स्कूल कैरियर पाईंट नेशनल स्कूल भटगांव मे कैशियर के पद पर कार्यरत रही जयंती जोल्हे के ऊपर 60 हजार रूपये के हेराफेरी करने का आरोप संचालक नरेश चौहान के द्वारा लगाया गया है। शिकायत पर जांच उपरांत भटगांव पुलिस ने आरोपिया जयंती जोल्हे के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नरेश चौहान संचालक कैरियर पाइंट नेशनल स्कुल भटगांव का शिकायत आवेदन भटगांव पुलिस थाना में दिया गया। आवेदन में प्रार्थी द्वारा आरोपी जयन्ती जोल्हे कैशियर कैरियर पाइंट नेशनल स्कुल भटगांव के द्वारा आई डी कार्ड का 31000 हजार रूपये तथा शुल्क भुगतान का 60000 हजार रूपये गबन करने का शिकायत किया गया है कि जांच दौरान सम्पूर्ण जांच में प्रार्थी का कथन लिया तथा नोटिस जारी कर दिये गये शिकायत के आधार पर दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया जिस पर प्रार्थी के द्वारा दस्तावेज की छायाप्रति रशीद क्रमांक 1411, 1646, 1367, 1330, 1331, 1321, 1444, 1561पेश किया जिसके अवलोकन पर कुल 9100 रूपये का रशीद साक्ष्य के रूप में पेश किया गया तथा बांकी का आरोपिया जयन्ती जोल्हे के द्वारा कहीं छुपा देने तथा नहीं मिलने से पेश नहीं करना बताया जांच में आरोपिया जयन्ती जोल्हे के द्वारा व्यक्तिगत लाभ के लिए कैरियर पाइंट नेशनल स्कुल भटगांव के राशि को गबन करना पाया गया तथा आरोपिया के द्वारा अपराध धारा 318(4) बीएनएस का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
बताया जा रहा है कि जयन्ती पिता दुर्जन हिरवानी पति अमन जोल्हे विद्यालय कैरियर पाईट नेशनल स्कुल भटगांव में विगत 10.07.2024 से कैशियर के पद पर कार्यरत है जो विद्यालय का शुल्क लेन देन का कार्य करती थी विद्यालय का शुल्क एवं अन्य आय का हिसाब उन्ही के द्वारा किया जाता था बच्चों के ID card का पैसा शिक्षकों के द्वारा उनके पास लगभग 31000 हजार दिया गया जो वे अपने निजी जरूरत में खर्च कर दी और अभी तक ID card बनाने वाले को पैसा नहीं दी है शुल्क भुगतान का रिसिप्ट को जांच करने पर लगभग साठ हजार (60000) रूपए का हेराफेरी सामने आया इन सभी बातो को उनको जब बताया गया तो विद्यालय आना बंद कर दी। बहरहाल भटगांव पुलिस ने आरोपिया जयंती जोल्हे के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में ले लिया है।