
जशपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत
जशपुर: जिले के कोतबा चौकी क्षेत्र के फिटिंगपारा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। लैलूंगा से काम कर घर लौट रहे एक युवक की अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, युवक अपनी बाइक से घर लौट रहा था जब अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार ठोकर मारी। वाहन समेत चालक फरार हो गए।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अज्ञात वाहन की पतासाजी में जुटी हुई है।